लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी से 'शत्रु' का टिकट कटा, रविशंकर प्रसाद मैदान में

By स्वाति सिंह | Published: March 23, 2019 12:02 PM2019-03-23T12:02:55+5:302019-03-23T12:07:01+5:30

बिहार में एनडीए गठबंधन के तहत बीजेपी-17 और जेडीयू 17 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। एलजेपी 6 सीट पर चुनाव लड़ेगी।

lok sabha elections 20: Loksabha elections 2019: bjp cutoff shatrughan sinha, ravi shankar prasad got ticket from patana sahib | लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी से 'शत्रु' का टिकट कटा, रविशंकर प्रसाद मैदान में

लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी से 'शत्रु' का टिकट कटा, रविशंकर प्रसाद मैदान में

बिहार में एनडीए नेताओं ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर 39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। इस बार बीजेपी से बगावती तेवर अपनाने वाले अभिनेता और नेता शत्रुघ्न सिन्हा को की सीट से पार्टी ने केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया है। अभी वह राज्यसभा सांसद हैं। 

शत्रुघ्न सिन्हा का परिचय 

बिहार की इस हाई-प्रोफाइल लोकसभा सीट 'पटना साहिब' से शत्रुघ्न सिन्हा ही मौजूदा सांसद हैं, उन्होंने साल 2014 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस नेता और अभिनेता कुणाल सिंह को 265,805 वोटों के अंतर से हराया था। साल 2014 के चुनाव में इस सीट पर बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा को 485,905 वोट मिले थे, तो वहीं कांग्रेस नेता को केवल 220,100 वोटों पर संतोष करना पड़ा था। 

पटना साहिब लोकसभा सीट 

पटना साहिब सीट अस्तित्व आया तभी से यहां का मुकाबला देखने लायक रहा है। साल 2009 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस ने फिल्म अभिनेता शेखर सुमन को अपना उम्मीदवार बनाया था इसके बाद 2014 में भोजपुरी फिल्म अभिनेता कुणाल सिंह प्रत्याशी थे लेकिन दोनों ही चुनावों में यह सीट बीजेपी के खाते में गई। यह सीट शत्रुघ्न सिन्हा के ही नहीं बल्कि दोनों ही चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी को बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा के मुकाबले आधे वोट ही मिल पाए थे। 

इस प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह, एलजेपी प्रदेश अध्यक्ष पशुपति पारस और बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव शामिल हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एनडीए के प्रत्याशियों का ऐलान किया गया।

देखिये, बिहार में एनडीए उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

वाल्मिकी नगर- वैद्ननाथ महतो (जेडीयू)

पश्चिमी चंपारण-संजय जायसवाल (बीजेपी)

पूर्वी चंपारण-राधा मोहन सिंह (बीजेपी)

शिवहर-रमा देवी (बीजेपी)

सीतामढ़ी- डॉक्टर वरुण कुमार (जेडीयू)

मधुबनी-अशोक कुमार यादव (बीजेपी)

झंझारपुर-रामप्रीत मंडल (जेडीयू)

सुपौल-दिनेश्वर कामत (जेडीयू)

अररिया- प्रदीप सिंह (बीजेपी)

किशनगंज-महमूद अशरफ (जेडीयू)

कटिहार-दुलाल चंद्र गोस्वामी (जेडीयू)

पूर्णिया-संतोष कुशवाहा (जेडीयू)

मधेपुरा-दिनेश चंद्र यादव (जेडीयू)

दरभंगा-गोपाल जी ठाकुर (बीजेपी)

मुजफ्फरपुर-अजय निषाद (बीजेपी)

वैशाली-वीणा देवी (एलजेपी)

गोपालगंज-डॉक्टर आलोक कुमार सुमन (जेडीयू)

सीवान-श्रीमती कविता सिंह (जेडीयू)

महाराजगंज-जर्नादन सिंह सिग्रीवाल (बीजेपी)

सारण-राजीव प्रताप रूड़ी (बीजेपी)

हाजीपुर-पशुपति कुमार पारस (एलजेपी)

समस्तीपुर-रामचंद्र पासवान (एलजेपी)

बेगूसराय-गिरिराज सिंह (बीजेपी)

खगड़िया- उम्मीदवार नहीं  (एलजेपी )

भागलपुर-अजय कुमार मंडल (जेडीयू)

बांका-गिरधारी यादव-(जेडीयू)

मुंगेर- राजीव ललन सिंह (जेडीयू)

नालंदा-कौशलेंद्र कुमार (जेडीयू)

पटना साहिब-रविशंकर प्रसाद (बीजेपी)

आरा-राजकुमार सिंह (बीजेपी)

बक्सर-अश्निवनी चौबे (बीजेपी)

सासाराम-छेदी पासवान (बीजेपी)

काराकाट-महाबली सिंह (जेडीयू)

जहानाबाद-चंद्रवेश्वर चंद्रवंशी (जेडीयू)

नवादा-चंद्र कुमार (एलजेपी)

जमुई-चिराग पासवान (एलजेपी)

उजियारपुर-नित्यानंद राय (बीजेपी)

पाटलिपुत्र-रामकृपाल यादव

औरंगाबाद- सुशील कुमार सिंह (बीजेपी)

गया-विजय कुमार मांझी (जेडीयू)

बता दें कि बिहार में एनडीए ने सीटों के बंटवारे की घोषणा पहले ही कर दी थी। इसके तहत बीजेपी और जेडीयू को 17-17 सीटों पर जबकि एलजेपी को 6 सीटों पर चुनाव लड़ना है।

Web Title: lok sabha elections 20: Loksabha elections 2019: bjp cutoff shatrughan sinha, ravi shankar prasad got ticket from patana sahib