Lok Sabha Election Result 2024: ओम बिड़ला कोटा सीट से निकले आगे, 300 सीटों पर रुझान आएं सामने

By आकाश चौरसिया | Published: June 4, 2024 08:33 AM2024-06-04T08:33:05+5:302024-06-04T08:57:28+5:30

Lok Sabha Election Result 2024: कुल 543 लोकसभा सीटों के रिजल्ट सामने आने जा रहे हैं, लेकिन उससे पहले 400 सीटों पर रुझानों सामने आएं, 251 सीटें पर एनडीए जीत के करीब और कांग्रेस 152 पर पहुंच गई है।

Lok Sabha Election Result 2024 Om Birla leads from Kota seat trends emerge on 250 seats | Lok Sabha Election Result 2024: ओम बिड़ला कोटा सीट से निकले आगे, 300 सीटों पर रुझान आएं सामने

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsकुल 400 सीटों पर रुझान सामने आ गए हैं254 पर एनडीए निकला आगेवहीं, 159 सीटों पर इंडिया गठबंधन पर रेस में दौड़ रहा है

Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज मतगणना शुरू हो चुकी है, अभी सिर्फ शुरुआती रुझान कुल 400 सीटों पर सामने आ गए हैं। इनमें अभी तक 251 सीटों पर एनडीए को बढ़त मिलती हुई दिखी और करीब 152 सीटों पर इंडिया गठबंधन आगे निकल गया है। दूसरी तरफ लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला कोटा लोकसभा सीट से आगे चल रहा है, जहां माना जा रहा है कांग्रेस के प्रह्लाद गुंजाल ने उन्हें कड़ी टक्कर दी। 

 

गौरतलब है कि राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं। इसके मद्देनजर पिछले दिन हुए एग्जिट पोल में भी एनडीए को बढ़त मिली थी। और आज यह बात लगभग सच होते हुए भी दिख रही है। पिछले 2 बार से लोकसभा अध्यक्ष यहां से सांसद हैं। इस सीट से 2014 तक शांति धारीवाल सांसद रहे हैं, जो पूर्व की कांग्रेस सरकार में कबीना मंत्री भी थे और पूर्व सीएम अशोक गहलोत के भी करीबी माने जाते हैं।

फिलहाल ओम बिड़ला को मिलती बढ़त से भाजपा बड़े बहुमत के करीब पहुंचते हुए दिख रही है। राजस्थान की कुल 25 लोकसभा सीट से 16 भाजपा आगे चल रही है, 4 पर कांग्रेस और 3 पर अन्य जीत के निकट है और ये बातें शुरुआती रुझानों में आई हैं।

सूत्रों के मुताबिक, माना जा रहा है कि अगर भाजपा तीसरी बार सत्ता में लौटती है, तो प्रदेश के मुखिया को भी बदला जाएगा। हालांकि, अभी इसे लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है।   

Web Title: Lok Sabha Election Result 2024 Om Birla leads from Kota seat trends emerge on 250 seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे