Lok Sabha Election Result 2024: ओम बिड़ला कोटा सीट से निकले आगे, 300 सीटों पर रुझान आएं सामने
By आकाश चौरसिया | Updated: June 4, 2024 08:57 IST2024-06-04T08:33:05+5:302024-06-04T08:57:28+5:30
Lok Sabha Election Result 2024: कुल 543 लोकसभा सीटों के रिजल्ट सामने आने जा रहे हैं, लेकिन उससे पहले 400 सीटों पर रुझानों सामने आएं, 251 सीटें पर एनडीए जीत के करीब और कांग्रेस 152 पर पहुंच गई है।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज मतगणना शुरू हो चुकी है, अभी सिर्फ शुरुआती रुझान कुल 400 सीटों पर सामने आ गए हैं। इनमें अभी तक 251 सीटों पर एनडीए को बढ़त मिलती हुई दिखी और करीब 152 सीटों पर इंडिया गठबंधन आगे निकल गया है। दूसरी तरफ लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला कोटा लोकसभा सीट से आगे चल रहा है, जहां माना जा रहा है कांग्रेस के प्रह्लाद गुंजाल ने उन्हें कड़ी टक्कर दी।
#WATCH | Congress leader Pawan Khera says, "I have full faith in the support I have received from the public... Yesterday Mallikarjun Kharge wrote a letter to all the government officials, the Election Commission should also include itself in it. They should also read the letter… pic.twitter.com/STEy3UXaPm
— ANI (@ANI) June 4, 2024
गौरतलब है कि राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं। इसके मद्देनजर पिछले दिन हुए एग्जिट पोल में भी एनडीए को बढ़त मिली थी। और आज यह बात लगभग सच होते हुए भी दिख रही है। पिछले 2 बार से लोकसभा अध्यक्ष यहां से सांसद हैं। इस सीट से 2014 तक शांति धारीवाल सांसद रहे हैं, जो पूर्व की कांग्रेस सरकार में कबीना मंत्री भी थे और पूर्व सीएम अशोक गहलोत के भी करीबी माने जाते हैं।
"ECI should announce reward to hack EVMs": Congress leader Pratap Singh Khachariyawas
— ANI Digital (@ani_digital) June 4, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/8iOtquSOgd#LokSabhaElections#ECI#PratapSinghKachariyawaspic.twitter.com/Uv2hJIFJG5
फिलहाल ओम बिड़ला को मिलती बढ़त से भाजपा बड़े बहुमत के करीब पहुंचते हुए दिख रही है। राजस्थान की कुल 25 लोकसभा सीट से 16 भाजपा आगे चल रही है, 4 पर कांग्रेस और 3 पर अन्य जीत के निकट है और ये बातें शुरुआती रुझानों में आई हैं।
सूत्रों के मुताबिक, माना जा रहा है कि अगर भाजपा तीसरी बार सत्ता में लौटती है, तो प्रदेश के मुखिया को भी बदला जाएगा। हालांकि, अभी इसे लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है।