भिक्षा मांगकर आजीविका चलाती हैं प्रज्ञा ठाकुर, उनके पास है राम नाम की चांदी की ईंट और ये संपत्ति 

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 24, 2019 09:18 IST2019-04-24T09:18:49+5:302019-04-24T09:18:49+5:30

लोकसभा चुनावः प्रज्ञा के पास किसी तरह का हथियार नहीं है और न ही उनके पास जमीन है. यह जानकारी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपने नामांकन फार्म के साथ दी जानकारी में दी है.

lok sabha election: pragya singh thakur assets, she mentions in nomination form | भिक्षा मांगकर आजीविका चलाती हैं प्रज्ञा ठाकुर, उनके पास है राम नाम की चांदी की ईंट और ये संपत्ति 

फाइल फोटो।

भोपाल संसदीय क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की आजीविका भिक्षा और समाज के द्वारा चल रही है. उनके पास 4 लाख से ज्यादा की संपत्ति है, जिसमें राम नाम की चांदी की ईंट है, जिसका वजन 150 ग्राम है और 2 किलो वजन का चांदी का कमंडल भी उनके पास है. प्रज्ञा के पास किसी तरह का हथियार नहीं है और न ही उनके पास जमीन है.

यह जानकारी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपने नामांकन फार्म के साथ दी जानकारी में दी है. उन्होंने नामांकन पत्र के साथ अपनी पूरी जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास 4 लाख 44 हजार 224 रुपए की चल-अचल संपत्ति घोषित की है. राजधानी की बैरागढ़ स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया में 88,824 और दूसरे खाते में 11 हजार रुपए जमा है. जबकि उनके पास नगद 90 हजार रुपए है. 

प्रज्ञा सिंह ने नामांकन पत्र के साथ दी जानकारी में बताया कि उनके पास 1 लाख 14 हजार रुपए की सोने की चेन, लाकेट, अंगूठी और सप्त धातु का सुमेरनी है. वहीं 1 लाख 40 हजार 400 रुपए के चांदी का कमंडल, कटोरी, प्लेट, लोटा, अंगूठे की रिंग, कड़े और एक राम नाम की ईंट भी है. इस ईंट का वजन 150 ग्राम बताया है. 

ईंट की कीमत उन्होंने 7 हजार रुपए बताई है. वहीं दो किलो के चांदी के कमंडल की कीमत 81 हजार रुपए है. प्रज्ञा सिंह ने अपने पास किसी तरह को कोई हथियार होने की बात नहीं की है, साथ ही जमीन न होने का उल्लेख भी शपथ पत्र में किया है.

प्रज्ञा सिंह ने अपने शपथ पत्र में शैक्षणिक योग्यता बीए फाइनल 1994 में शासकीय महाविद्यालय लहार जीवाजी यूनिवर्सिटी से करना बताया है. वहीं उन्होंने एमए फाइनल 1996 में शासकीय एमजेएस कालेज भिंड जीवाजी यूनिवर्सिटी से किया है. उन्होंने 1997 में विद्या निकेतन कॉलेज आॅफ फिजिकल एजुकेशन भोपाल बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से बीपीएड किया है. उन्होंने अपना स्थानीय पता 126 रिवेरा डाउन फेस-2 माता मंदिर भोपाल बताया है.

दर्ज हैं ये मामले

शपथ पत्र में प्रज्ञा सिंह ने बताया है कि उनके ऊपर हत्या, हत्या के प्रयास और कथित आतंकवादी कृत्य के मामले दर्ज हैं. उनके खिलाफ आजाद नगर पुलिस थाना मालेगांव जिला नासिक में साल 2008 में एफआईआर दर्ज हुई थी. स्पेशल एनआईए न्यायालय मुंबई में यह केस चल रहा है. उन पर धारा 18 अन लॉ फुल एक्टिविटीज एक्ट 1967 एवं सह पठित धारा 120 बी के तहत कथित हत्या, हत्या का प्रयास और आतंकवादी कृत्य के तहत मामला दर्ज किया गया था, लेकिन किसी भी मामले में उन पर दोष सिद्ध नहीं हुआ है.

उम्र को लेकर छिड़ा विवाद

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के उम्र को लेकर भी नया विवाद छिड़ गया है. साध्वी ने शपथ पत्र में अपनी उम्र 49 साल बताई है, जबकि सोशल मीडिया पर वायरल दस्तावेज में 2016 में मुंबई हाईकोर्ट में दाखिल जमानत अर्जी में उन्होंने अपनी उम्र 44 साल बताई गई है. इस दृष्टि से उनकी उम्र 47 साल होनी चाहिए.

Web Title: lok sabha election: pragya singh thakur assets, she mentions in nomination form