कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर स्वरा भास्कर का आया रिएक्शन, बोलीं- कम से कम वो जिंदा...

By अंजली चौहान | Published: June 16, 2024 12:00 PM2024-06-16T12:00:49+5:302024-06-16T12:02:02+5:30

स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत के स्लैपगेट के बारे में बात की। इस महीने की शुरुआत में, कंगना को चंडीगढ़ में सीआईएसएफ कांस्टेबल ने थप्पड़ मार दिया था।

Swara Bhaskar reaction on Kangana Ranaut was slapped said at least she is alive | कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर स्वरा भास्कर का आया रिएक्शन, बोलीं- कम से कम वो जिंदा...

कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर स्वरा भास्कर का आया रिएक्शन, बोलीं- कम से कम वो जिंदा...

Swara Bhaskar: 'तनु वैड्स मनु' में अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कंगना को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला सुरक्षाकर्मी द्वारा थप्पड़ मारे जाने पर प्रतिक्रिया दी है। स्वरा ने इस घटना की निंदा की लेकिन हिंसा को उचित ठहराने वाली कंगना को आड़े हाथों भी लिया। स्वरा ने इस घटना की तुलना ऑस्कर में विल स्मिथ द्वारा क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने से की। स्वरा ने पूछा कि इस बारे में कोई क्या कह सकता है।

स्वरा ने कहा कि कोई भी समझदार व्यक्ति इस घटना को गलत ही बताएगा, कोई भी हिंसा की घटना को सही नहीं ठहरा सकता है या फिर ऐसी घटना का बचाव नहीं कर सकता जो कि कंगना के साथ पेश आई। इसलिए कंगना के साथ जो हुआ वो गलत हुआ। ऐसे किसी के साथ मारपीट करना सही नहीं है। स्वरा ने आगे कहा कि कंगना के साथ जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था लेकिन कम से कम वह जिंदा हैं और उनके आसपास उनकी सिक्योरिटी थी। 

स्वरा भास्कर ने कहा कि इस देश में लोगों ने अपनी जान गंवाई है। लोगों की भीड़ द्वारा हत्या की गई है। पुलिसकर्मी ने ट्रेन में एक बेकसूर को गोली मारी है, दंगों के दौरान सुरक्षाकर्मी लोगों की पिटाई रिकॉर्ड करते पाए गए हैं। जो लोग इन चीजों को सही बताते हैं वह कंगना के मामले पर दूसरों को कैसे शिक्षा दे सकते हैं।

आपको बता दें कि स्मित स्लैपगेट मामले पर कंगना ने हिंसा को उचित ठहराया था। कंगना ने कहा था कि अगर उनकी मां या बहन के साथ दुर्व्यवहार किया गया होता, तो वह भी किसी को थप्पड़ मारतीं। इसी पर स्वरा ने कहा, "कंगना के  मामले में समस्या यह है कि उन्होंने खुद हिंसा को एक वक्त में उचित ठहराया है। ट्विटर ने उन पर प्रतिबंध भी इसी चलते लगाया था। कंगना ने यहां तक कि नरसंहार की अपील भी कर डाली थी।''  

मालूम हो कि कंगना को चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर CISF गार्ड ने थप्पड़ मारा था। कंगना हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव जीतने के कुछ दिनों बाद दिल्ली जा रही थीं। मामले में सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर को निलंबित कर दिया गया है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ अधिकारियों की लिखित शिकायत के आधार पर सीआईएसएफ कांस्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सीआईएसएफ की ओर से स्थानीय पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई गई है।

Web Title: Swara Bhaskar reaction on Kangana Ranaut was slapped said at least she is alive

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे