उदित राज का उत्तर पश्चिम दिल्ली से टिकट कटा, हंस राज हंस को बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार

By विनीत कुमार | Published: April 23, 2019 12:29 PM2019-04-23T12:29:33+5:302019-04-23T12:32:16+5:30

उदित राज इससे पहले उदित राज ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर कहा था कि अगर उन्हें टिकट नहीं दिया गया तो वे पार्टी से इस्तीफा दे देंगे।

lok sabha election hans raj hans to contest from North West Delhi constituency on BJP ticket | उदित राज का उत्तर पश्चिम दिल्ली से टिकट कटा, हंस राज हंस को बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार

हंस राज हंस उत्तर पश्चिम दिल्ली से लड़ेंगे चुनाव (फाइल फोटो)

तमाम दबाव बनाने और पार्टी छोड़ने की धमकी के बावजूद उत्तर पश्चिम दिल्ली से बीजेपी ने मौजूदा सांसद उदित राज का टिकट काट दिया है। बीजेपी ने इस सीट से गायक हंस राज हंस को अपना उम्मीदवार बनाया है।

इससे पहले उदित राज ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर कहा था कि अगर उन्हें टिकट नहीं दिया गया तो वे पार्टी से इस्तीफा दे देंगे और उत्तर पश्चिम दिल्ली संसदीय सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ सकते हैं।

उदित राज ने सोमवार को भी टिकट की घोषणा नहीं किये जाने पर अपनी नाराजगी जताई थी और देर रात दर्जनों समर्थकों के साथ पंत मार्ग पर दिल्ली बीजेपी कार्यालय में पहुंच कर हंगामा किया था। 

उदित राज ने सोमवार को ट्वीट में लिखा कि उन्हें भरोसा है कि बीजेपी देश में दलितों के साथ विश्वासघात नहीं करेगी। राज ने लिखा, 'मैंने अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय कर दिया था। मेरे करोड़ों समर्थक मेरे टिकट को लेकर चिंतित हैं। अभी तक उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से मेरे नाम की घोषणा नहीं की गयी है।’ 

राज ने अपनी इंडियन जस्टिस पार्टी (आईजेपी) का बीजेपी में विलय कर दिया था। 2014 में वह बीजेपी के टिकट पर उत्तर पश्चिम दिल्ली से चुनाव लड़े थे और जीते थे।

Web Title: lok sabha election hans raj hans to contest from North West Delhi constituency on BJP ticket