New Delhi Lok Sabha Election: '7 सीटों पर बीजेपी लगाएगी हैट्रिक', क्या रोक पाएगी 'इंडिया गठबंधन', देखें क्या बोले नेता

By धीरज मिश्रा | Published: March 16, 2024 06:50 PM2024-03-16T18:50:40+5:302024-03-16T18:54:14+5:30

New Delhi Lok Sabha Election: दिल्ली के विज्ञान भवन में लोकसभा चुनावों को लेकर घोषणा हुई। इधर, नेताओं के बयान आने भी शुरू हो गए।

Lok Sabha Election delhi north east west south live updates congress bjp aap | New Delhi Lok Sabha Election: '7 सीटों पर बीजेपी लगाएगी हैट्रिक', क्या रोक पाएगी 'इंडिया गठबंधन', देखें क्या बोले नेता

Photo credit twitter

Highlightsबीजेपी का दावा सात सीटों पर जीतेंगे लोकसभा का चुनाव 2014-2019 में सातों सीट जीतने में कामयाब हुए थे बीजेपी के उम्मीदवार बीजेपी को टक्कर देने के लिए आप-कांग्रेस में गठबंधन

New Delhi Lok Sabha Election: दिल्ली के विज्ञान भवन में लोकसभा चुनावों को लेकर घोषणा हुई। इधर, नेताओं के बयान आने भी शुरू हो गए। दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने दावा किया है कि सात लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जीतेंगे।

वहीं, साल 2014 और साल 2019 में बीजेपी ने दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की। बीजेपी ने इस बार इंडिया गठबंधन से इधर सातों सीट पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। बीजेपी ने इस बार भोजपुरी कलाकार और सांसद मनोज तिवारी को तीसरी बार लोकसभा का टिकट दिया है। वहीं, बीजेपी ने 6 सीटों पर मौजूदा सांसदों का टिकट काटकर नए चेहरे उतारे हैं। वहीं, आप-कांग्रेस की गठबंधन में आप ने चार सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। चलिए जानते हैं कि दिल्ली में लोकसभा चुनावों के बारे में क्या कह रहे हैं नेताजी। 

लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर नई दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा कि लोकतंत्र का एक महापर्व है जो सात चरणों में होने वाला है। मेरा प्रत्येक मतदाता, खासकर दिल्ली के मतदाताओं से निवेदन है कि मतदान केंद्र जाकर अपना मत जरूर दें और अबकी पार 400 पार के संकल्प को सिद्धी तक ले जाने में हमारा योगदान करें। उन्होंने कहा कि इस बार भी दिल्ली की सातों सीट जीतेंगे।

दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं। दिल्ली में सातों सीटों पर इंडिया गठबंधन चुनाव जीतेगा। दिल्ली में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। उम्मीद है कांग्रेस भी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी और हम मिलकर जल्द चुनाव जीतेंगे।

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि भाजपा पिछले 10 वर्षों में अपने सांसदों द्वारा दिल्ली में किए विकास कार्यों का प्रगति कार्ड पेश करे। कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेंगे। भाजपा अपने सांसदों के खराब प्रदर्शन और हार के डर से प्रत्येक चुनाव में प्रत्याशी बदल जनता को गुमराह करती है।

Web Title: Lok Sabha Election delhi north east west south live updates congress bjp aap