वाराणसी से मोदी के खिलाफ उतरे कांग्रेस के अजय राय ट्विटर पर छाए, यूजर्स ने कुछ इस तरह की दी प्रतिक्रियाएं
By रामदीप मिश्रा | Updated: April 25, 2019 15:01 IST2019-04-25T13:46:16+5:302019-04-25T15:01:04+5:30
अजय राय ने पिछली बार यहां से चुनाव लड़ा था और तीसरे नंबर पर रहे थे जबकि अरविंद केजरीवाल दूसरे नंबर पर रहे थे। 2014 के लोकसभा चुनाव में केजरीवाल को वाराणसी में दो लाख से ज्यादा वोट भले मिले थे और उन्हें पीएम मोदी से तीन लाख 80 हजार से ज्यादा वोटों से हार का सामना करना पड़ा था।

फाइल फोटो।
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने वाराणसी से अपना प्रत्याशी अजय राय को बनाया है। हालांकि लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को नरेंद्र मोदी के सामने उतारेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। सपा-बसपा-आरएलडी के महागठबंधन ने वाराणसी के श्यामलाल यादव की बहू शालिनी यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। वाराणसी सीट से अजय राय का नाम घोषित होने के बाद ट्विटर पर वह टॉप ट्रेंड में आ गए और लोगों ने अलग-अलग तकीके से अपनी प्रतिक्रिया दी।
द स्किन डॉक्टर नाम का ट्विटर हैडल एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखता है कि वाराणसी में अजय राय को मोदी के खिलाफ लड़ते प्रियंका गांधी गांधी देख रही है।
Priyanka Gandhi watching Ajay Rai fighting against Modi and supporters in Varanasi. pic.twitter.com/rcEmCbwKFZ
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) April 25, 2019
एक अन्य ट्विटर हैंडल ने लिखा, अजय राय एक भूमिहार हैं और वह उच्च जाति के वोट को बटोरेंगे। सपा की शालिनी यादव के लिए अच्छा मौका है।
Ajay Rai a Bhumihar will suck a lot of upper caste vote
— anuradha_dighe(अनुराधा दिघे) (@anuradha_dighe) April 25, 2019
making it a good chance for Shalini Yadav of SP🙏
बेनुगोपाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रियंका वाड्रा वाराणसी से भाग गईं हैं। अजय राय अब कांग्रेस के कैंडिडेट हैं।
Priyanka Vadra runs away from Varanasi after getting loss of deposit feed back 😄😄-
— Venugopal (@venuvakeel) April 25, 2019
Ajay Rai is the Cong Candidate now
एक अन्य ने ट्वीट किया कि कांग्रेस से अजय राय को मैदान में उतारा। वह मोदी के खिलाफ वाराणसी में भी क्यों चुनाव लड़ना चाहते हैं? समय, पैसा और हर चीज की बर्बादी है।
Ajay Rai from Congress. Why does he even want to contest in Varanasi against Modi? Waste of time, money and everything else.
— Vasu (@vasudevan_k) April 25, 2019
आपको बता दें कि अजय राय ने पिछली बार यहां से चुनाव लड़ा था और तीसरे नंबर पर रहे थे जबकि अरविंद केजरीवाल दूसरे नंबर पर रहे थे। 2014 के लोकसभा चुनाव में केजरीवाल को वाराणसी में दो लाख से ज्यादा वोट भले मिले थे और उन्हें पीएम मोदी से तीन लाख 80 हजार से ज्यादा वोटों से हार का सामना करना पड़ा था।
नरेंद्र मोदी को पांच लाख 81 हजार वोट मिले थे, जबकि अरविंद केजरीवाल को दो लाख नौ हजार मत मिले थे। कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय तब तीसरे स्थान पर रहे थे, लेकिन उन्हें 75 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। वाराणसी को बीजेपी का गढ़ माना जाता है। यहां 1991 से लेकर 2014 तक हुए सात लोकसभा चुनाव में 6 बार बीजेपी को जीत मिली है। 2004 में जरूर कांग्रेस के राजेश मिश्रा ने बीजेपी के शंकर प्रसाद जायसवाल को 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था।