'प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव पर विधानसभा चुनाव के नतीजों का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. भाजपा सभी 11 सीटों पर विजयश्री हासिल करेगी. हम केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम और काम पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. सभी क्षेत्रों का मैं तूफानी दौरा कर रहा हूं. सब तरफ कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. अभी भाजपा की 11 में से 10 सीटें हैं. हमारी एक सीट और बढ़ेगी तथा सभी सीटों पर विजय मिलेगी.' यह बातें छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने 'लोकमत समाचार' को दी गई एक विशेष भेंट में कही.
उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि लोकसभा के चुनाव राष्ट्रीय मुद्दों और विधानसभा के चुनाव प्रादेशिक और स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं इसलिए यह कहना मुनासिब नहीं होगा कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के अप्रत्याशित नतीजे आए हैं, उनका असर लोकसभा चुनाव में भी दिखाई देगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले पांच वर्षों में जो अद्भुत काम किए हैं, उनका व्यापक प्रभाव पूरे देश में छाया हुआ है, छत्तीसगढ़ उससे अछूता नहीं है. स्वच्छता अभियान एक जन आंदोलन बनकर उभरा. इसी प्रकार प्रधानमंत्री ने देश की सुरक्षा पर जिस तरह से काम किया है, वह भी काफी असरकारक है. सर्जिकल स्ट्राइक कोई छोटा-मोटा कदम नहीं था. पिछली सरकारों ने इस दिशा में हमेशा कोताही बरती है.जब उनसे पूछा गया कि क्या भाजपा का पूरा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ही केंद्रित होगा? उन्होंने कहा कि जी हां, हमारा पूरा चुनाव उनके नाम और काम पर अवलंबित है. हम यही लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं कि नरेंद्र मोदी को दोबारा देश का प्रधानमंत्री बनाया जा सके. इसी दिशा में छत्तीसगढ़ में भी कार्यकर्ता और नेता सभी जी-जान से जुट गए हैं.हाईकमान का फैसला शिरोधार्य जब उनसे पूछा गया कि सभी 10 लोकसभा सदस्यों का एक साथ टिकट काटने का असर पार्टी और मौजूदा सांसदों पर नहीं पड़ेगा? उन्होंने कहा- हाईकमान का निर्णय है. नए चेहरों और कार्यकर्ताओं को अवसर प्रदान करना.आपकी टिकट काटे जाने से आपके मन में कोई टीस नहीं है? उन्होंने कहा- नहीं. हम पार्टी के कार्यकर्ता हैं इसलिए हाईकमान का फैसला सभी के लिए शिरोधार्य है. चुनाव के ऐन वक्त पर प्रदेश अध्यक्ष बदला जाना कहां तक उचित है? उन्होंने कहा कि यह तो पहले से तय था कि प्रदेश अध्यक्ष दोहरी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वे नेता प्रतिपक्ष भी थे और प्रदेश अध्यक्ष भी. इसलिए बदला जाना तो निश्चित था. चुनावों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.