लाइव न्यूज़ :

इंटरव्यूः 'छत्तीसगढ़ में विधानसभा नतीजों का कोई असर लोकसभा चुनाव पर नहीं पड़ेगा, BJP सभी 11 सीटें जीतेगी'

By गोपाल वोरा | Updated: April 2, 2019 07:50 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले पांच वर्षों में जो अद्भुत काम किए हैं, उनका व्यापक प्रभाव पूरे देश में छाया हुआ है, छत्तीसगढ़ उससे अछूता नहीं है. स्वच्छता अभियान एक जन आंदोलन बनकर उभरा. इसी प्रकार प्रधानमंत्री ने देश की सुरक्षा पर जिस तरह से काम किया है, वह भी काफी असरकारक है. सर्जिकल स्ट्राइक कोई छोटा-मोटा कदम नहीं था.

Open in App

'प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव पर विधानसभा चुनाव के नतीजों का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. भाजपा सभी 11 सीटों पर विजयश्री हासिल करेगी. हम केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम और काम पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. सभी क्षेत्रों का मैं तूफानी दौरा कर रहा हूं. सब तरफ कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. अभी भाजपा की 11 में से 10 सीटें हैं. हमारी एक सीट और बढ़ेगी तथा सभी सीटों पर विजय मिलेगी.' यह बातें छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने 'लोकमत समाचार' को दी गई एक विशेष भेंट में कही.

उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि लोकसभा के चुनाव राष्ट्रीय मुद्दों और विधानसभा के चुनाव प्रादेशिक और स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं इसलिए यह कहना मुनासिब नहीं होगा कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के अप्रत्याशित नतीजे आए हैं, उनका असर लोकसभा चुनाव में भी दिखाई देगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले पांच वर्षों में जो अद्भुत काम किए हैं, उनका व्यापक प्रभाव पूरे देश में छाया हुआ है, छत्तीसगढ़ उससे अछूता नहीं है. स्वच्छता अभियान एक जन आंदोलन बनकर उभरा. इसी प्रकार प्रधानमंत्री ने देश की सुरक्षा पर जिस तरह से काम किया है, वह भी काफी असरकारक है. सर्जिकल स्ट्राइक कोई छोटा-मोटा कदम नहीं था. पिछली सरकारों ने इस दिशा में हमेशा कोताही बरती है.जब उनसे पूछा गया कि क्या भाजपा का पूरा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ही केंद्रित होगा? उन्होंने कहा कि जी हां, हमारा पूरा चुनाव उनके नाम और काम पर अवलंबित है. हम यही लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं कि नरेंद्र मोदी को दोबारा देश का प्रधानमंत्री बनाया जा सके. इसी दिशा में छत्तीसगढ़ में भी कार्यकर्ता और नेता सभी जी-जान से जुट गए हैं.हाईकमान का फैसला शिरोधार्य जब उनसे पूछा गया कि सभी 10 लोकसभा सदस्यों का एक साथ टिकट काटने का असर पार्टी और मौजूदा सांसदों पर नहीं पड़ेगा? उन्होंने कहा- हाईकमान का निर्णय है. नए चेहरों और कार्यकर्ताओं को अवसर प्रदान करना.आपकी टिकट काटे जाने से आपके मन में कोई टीस नहीं है? उन्होंने कहा- नहीं. हम पार्टी के कार्यकर्ता हैं इसलिए हाईकमान का फैसला सभी के लिए शिरोधार्य है. चुनाव के ऐन वक्त पर प्रदेश अध्यक्ष बदला जाना कहां तक उचित है? उन्होंने कहा कि यह तो पहले से तय था कि प्रदेश अध्यक्ष दोहरी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वे नेता प्रतिपक्ष भी थे और प्रदेश अध्यक्ष भी. इसलिए बदला जाना तो निश्चित था. चुनावों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. 

टॅग्स :लोकसभा चुनावभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)छत्तीसगढ़
Open in App

संबंधित खबरें

भारतछत्तीसगढ़: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

क्रिकेटकमाल संजू सैमसन, 15 गेंद, 5 छक्के और 43 रन की धांसू पारी, 10.3 ओवर में हासिल किए 121 रन, 56 गेंद शेष रहते जीत

भारतछत्तीसगढ़ कांग्रेसः 2028 की तैयारी, सचिन पायलट ने बदले मिजाज?, 41 जिला कांग्रेस कमेटियों में अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए पूरी सूची

क्राइम अलर्टChhattisgarh: जांजगीर-चांपा में सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत; 3 घायल

भारतChhattisgarh: होमवर्क न पूरा होने पर महिला टीचर की क्रूरता, 4 साल के मासूम को पेड़ से लटकाया

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत