Lok Sabha Election 2024: "भाजपा की होगी प्रचंड जीत", प्रशांत किशोर के बाद ये अमेरिकी राजनीतिक एक्सपर्ट बोले

By आकाश चौरसिया | Published: May 23, 2024 01:28 PM2024-05-23T13:28:19+5:302024-05-23T13:30:05+5:30

Lok Sabha Election 2024 After Prashant Kishor this American political expert said BJP will have a massive victory | Lok Sabha Election 2024: "भाजपा की होगी प्रचंड जीत", प्रशांत किशोर के बाद ये अमेरिकी राजनीतिक एक्सपर्ट बोले

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावों को लेकर प्रशांत किशोर के बाद अमेरिकी राजनीतिक वैज्ञानिक इयान ब्रेमर ने भाजपा की जीत को लेकर भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में फिर एक बार मोदी सरकार मोदी सरकार अब तक की ज्यादा सीटों से जीत दर्ज करेगी। इससे पहले चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपनी हालिया भविष्यवाणी करते हुए बताया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 2019 के लोकसभा नावों में अपनी संख्या (303 सीटें) को इस बार पार कर सकती है क्योंकि वर्तमान सरकार के खिलाफ कोई महत्वपूर्ण असंतोष नहीं लोगों के बीच दिखा है।

प्रशांत किशोर ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा पिछले बार की तरह उतनी सीटों पर या थोड़े बेहतर आंकड़ों के साथ सत्ता में लौटने जा रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री या उनकी पार्टी के खिलाफ कोई व्यापक जनाक्रोश नहीं है।

मौजूदा लोकसभा चुनावों के बारे में उनकी भविष्यवाणी के बारे में पूछे जाने पर इयान ब्रेमर ने एनडीटीवी प्रॉफिट को बताते हुए कहा कि पार्टी 295 से 315 सीटें जीत सकती है। बताते चले कि भारतीय जनता पार्टी 2014 में 282 सीटों के साथ सत्ता में आई, जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने कुल 336 सीटें जीतीं। 

फिर 2019 के लोकसभा चुनावों में, भाजपा ने 303 सीटें जीतकर अपनी स्थिति बेहतर की। कुल मिलाकर, एनडीए ने 350 का आंकड़ा पार कर लिया और कांग्रेस के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली बीजेपी एकमात्र पार्टी बन गई है।

कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को भाजपा के समर्थन में साथ आए क्षेत्रीय दलों से हिंदी बेल्ट में सफलता मिल सकती है। दूसरी ओर, भाजपा उत्तरी और पश्चिमी राज्यों में अपनी सीटें बरकरार रखने और तेलंगाना, केरल और तमिलनाडु जैसे दक्षिणी राज्यों में अधिक सीटें जीतने की उम्मीद में जादुई '400' के आंकड़े पर नजर रख रही है।

भाजपा ये उम्मीद कर रही है कि वो साल 2019 के आंकड़ों को दोहराते हुए पश्चिम बंगाल की 18 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। एनडीटीवी प्रॉफिट की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रेमर ने आगे कहा कि भारतीय राजनीतिक व्यवस्था के बारे में बहुत अधिक अनिश्चितता नहीं थी।

उन्होंने आगे कहा कि मोदी तीसरी बार लोस चुनाव जीत रहे हैं, इसका आधार आर्थिक परफॉर्मेंस को बताया और उन्होंने उनकी सरकार की योजनाओं के कारण कई बदलाव हुए और इसे लेकर लोगों के बीच मजबूत संदेश पहुंचा है। 

Web Title: Lok Sabha Election 2024 After Prashant Kishor this American political expert said BJP will have a massive victory

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे