लोकसभा चुनाव: वरुण गांधी ने मुस्लिमों से कहा- 'मुझे वोट नहीं दिया तो भी कर दूंगा आपके काम'
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 22, 2019 17:21 IST2019-04-22T17:21:28+5:302019-04-22T17:21:28+5:30
वरुण गांधी ने पीलीभीत में चुनाव प्रचार करते हुये कहा, 'अगर आपकी चीनी मेरी चाय के साथ मिल जाती है, तो मेरी चाय ओर मीठी हो जायेगी।'

वरुण गांधी (फाइल फोटो)
कुछ दिन पहले मेनका गांधी के मुस्लिमों पर एक बयान पर विवाद के बाद अब उनके बेटे वरुण गांधी का एक बयान चर्चा में है। वरुण गांधी ने कहा, 'मुझे कोई समस्या नहीं है कि अगर मुस्लिम भाई वोट नहीं दें।' वरुण गांधी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुये कहा, 'मैं अपने मुस्लिम भाईयों से कहना चाहता हूं कि अगर आप मुझे वोट देंगे तो मुझे बहुत खुशी होगी। अगर आप मुझे वोट नहीं देते है तो तब भी मुझे कोई समस्या नहीं है। लेकिन कभी भी आपको मेरी जरुरत पड़े तो आप लोग मेरे पास आ सकते हैं। मै आप लोगों के कार्य के लिये हमेशा तैयार रहूंगा।'
वरुण गांधी ने प्रचार करते हुये कहा, 'अगर आपकी चीनी मेरी चाय के साथ मिल जाती है, तो मेरी चाय ओर मीठी हो जायेगी।' इससे पहले केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने 12 अप्रैल को सुल्तानपुर में एक सार्वजनिक रैली में कहा था, 'सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र से जीतना है तो मुस्लिम समुदाय का समर्थन जरुरी हैं।'
मेनका गांधी ने कहा कि उन्होने मुस्लिम संस्थानों के लिये 1000 करोड़ रुपये वितरित किये है। उन्होने ये भी कहा, 'जब आपको हमारी मदद की जरुरत थी तो हमने मदद की लेकिन अगर आप चुनाव के वक्त कहते है कि हम बीजेपी को वोट नहीं देंगे और इसकी बजाय किसी अन्य पार्टी को वोट देंगे जो भाजपा को हरा सकती हैं। तो ये हमारे लिये दिल तोड़ने वाली बात होगी।'
मेनका गांधी ने अप्रत्यक्ष रुप से मुस्लिम समुदाय से उनके वोट के लिये आह्वान करते हुये कहा कि अगर आपको हमारी पार्टी से उम्मीद है तो यह सही समय है हमारी पार्टी को जीताने के लिये। बीजेपी ने वरुण गांधी को इस बार पीलीभीत से मैदान में उतारा हैं जहां से वह 2009 में चुनाव जीतने में सफल रहे हैं। हालांकि, 2014 में वरुण सुलतानपुर से और मेनका गांधी ने पीलीभीत से चुनाव लड़ा था।