पीएम मोदी यूपीए सरकार में हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाकर कांग्रेस नहीं सेना का अपमान कर रहे हैं: राहुल गांधी

By पल्लवी कुमारी | Published: May 4, 2019 10:19 AM2019-05-04T10:19:19+5:302019-05-04T10:19:19+5:30

राहुल गांधी ने कहा, नरेन्द्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को डैमेज कर दिया है। नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी करके देश की जनता को धोखा दिया है लेकिन न्याय योजना उसपर एक महरम का काम करेगी। राहुल गांधी ने कहा कि राफेल के मामले पर पीएम मोदी से 30 हजार करोड़ रुपये चोरी किए। 

Lok Sabha Election 2019:Rahul Gandhi Congress HQ PC says on Surgical strike over remark PM MODI | पीएम मोदी यूपीए सरकार में हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाकर कांग्रेस नहीं सेना का अपमान कर रहे हैं: राहुल गांधी

पीएम मोदी यूपीए सरकार में हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाकर कांग्रेस नहीं सेना का अपमान कर रहे हैं: राहुल गांधी

Highlightsराहुल गांधी ने कहा, नरेन्द्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को डैमेज कर दिया है। नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी करके देश की जनता को धोखा दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि राफेल के मामले पर पीएम मोदी से 30 हजार करोड़ रुपये चोरी किए हैं।  लोकसभा चुनाव-2019 के तहत चौथे चरण की वोटिंग के बाद अब तीन चरणों का चुनाव बाकी है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि आधे चुनाव के बाद ये तय हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हार रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी के चेहरे से ही दिख रहा है कि वो चुनाव हार गए हैं। राहुल गांधी ने कहा,  चुनाव आधे से ज्यादा खत्म हो चुका है। स्पष्ट है कि मोदी जी चुनाव हार रहे हैं। किसान, भ्रष्टाचार, रोजगार, संस्थाओं पर अतिक्रमण मुख्य मुद्दे हैं। इसलिए भाजपा चुनाव हार रही है। 

सर्जिकल स्ट्राइक पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी सोचते हैं कि देश की सेना उनकी अपनी निजी संपत्ति है, पीएम मोदी मानते हैं कि जल सेना, थल सेना और वायु सेना सब उनकी है, जबकि ऐसा नहीं है। कांग्रेस देश की सेना पर टिका-टिप्पणी नहीं करती है। आर्मी हिन्दुस्तान की है, किसी व्यक्ति की नहीं है। पीएम मोदी को सेना का सम्मान करना चाहिए। 

राहुल गांधी ने कहा, पीएम मोदी यूपीए सरकार में हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाकर कांग्रेस नहीं बल्कि सेना का अपमान कर रहे हैं। अगर पीएम मोदी कहते हैं कि कि यूपीए सरकार में हुए सर्जिकल स्ट्राइक वीडियो गेम है तो वो कांग्रेस का नबीं बल्कि देश की सेना को अपमान कर रहे हैं। 

राहुल गांधी ने कहा, नरेन्द्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को डैमेज कर दिया है। नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी करके देश की जनता को धोखा दिया है लेकिन न्याय योजना उसपर एक महरम का काम करेगी। राहुल गांधी ने कहा कि राफेल के मामले पर पीएम मोदी से 30 हजार करोड़ रुपये चोरी किए हैं। राहुल गांधी ने कहा,  पीएम मोदी ने 2 करोड़ रोजगार हर साल का वादा लेकिन अब बेरोजगारी सबसे ज्यादा है। 

राहुल गांधी ने कहा, मैं रोजगार और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को 10 मिनट की खुली बहस को चुनौती देता हूं। अगर वो तैयार हैं तो बात करे मुझसे। 

चौकीदार चोर है और सुप्रीम कोर्ट के विवाद पर राहुल गांधी ने कहा, सुप्रीम कोर्ट में राफेल डील की सुनवाई को लेकर जो कार्यवाही चल रही थी, मैंने उस प्रोसेस पर कमेंट किया, यह मेरी गलती है। मैंने अपनी इस गलती के लिए सुप्रीम कोर्ट से माफी मांग ली है। लेकिन नरेन्द्र मोदी और बीजेपी से माफी नहीं मांग सकता हूं। चौकीदार चोर है, इसमें कोई दोराय नहीं है। 

 लोकसभा चुनाव-2019 के तहत चौथे चरण की वोटिंग के बाद अब तीन चरणों का चुनाव बाकी है। पांचवें चरण के चुनाव 6 मई को होने हैं। बाकी तीन चरणों में 169 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होने हैं। 

Web Title: Lok Sabha Election 2019:Rahul Gandhi Congress HQ PC says on Surgical strike over remark PM MODI