योगी आदित्यनाथ का विवादित बयान, सहारनपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार को बताया मसूद अजहर का दामाद

By विनीत कुमार | Published: March 25, 2019 09:46 AM2019-03-25T09:46:37+5:302019-03-25T10:01:14+5:30

योगी ने कहा, 'कुछ पार्टियां आतंकियों को बिरयानी खिला रही थीं जबकि मोदी सरकार के पास आतंकियों के लिए केवल एक दवाई- बुलेट और बम है।'

Lok Sabha Election 2019 Yogi Adityanath calls Sahranpur candidate son in law of Masood Azhar | योगी आदित्यनाथ का विवादित बयान, सहारनपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार को बताया मसूद अजहर का दामाद

योगी आदित्यनाथ का विवादित बयान, सहारनपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार को बताया मसूद अजहर का दामाद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार (24 मार्च) को एक चुनावी संभा को संबोधित करते हुए सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी को आतंकी अजहर मसूद का दामाद करार दे दिया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'विपक्षी पार्टियां आतंकियों को बिरयानी परोसती रही हैं जबकि मोदी सरकार ने उन्हें गोली खिलाई'। योगी ने कहा कि 'अजहर मसूद का दामाद' आ गया है और अब वह आतंकी की भाषा बोल रहा है।

सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र से इमरान मसूद कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। योगी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'आपको फैसला लेना है कि सहारनपुर से कौन जीतेगा, वह व्यक्ति जो अजहर मसूद की भाषा बोलता या फिर मोदीजी का सैनिक।'

आदित्यनाथ ने साथ ही कहा कि मसूद अजहर का भी अंजाम वही होगा जो ओसामा बिन लादेना का हुआ था। योगी ने कहा, 'आपने ओसामा बिन लादेन के बारे में सुना होगा। वह मारा गया। अजहर मसूद भी वैसे भी मारा जाएगा।' 

योगी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, 'कुछ पार्टियां आतंकियों को बिरयानी खिला रही थीं जबकि मोदी सरकार के पास आतंकियों के लिए केवल एक दवाई- बुलेट और बम है।' वहीं, यूपी सीएम ने सपा-बसपा गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग 37-38 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं वे प्रधानमंत्री बनन का सपना देख रहे हैं। 

साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए योगी ने कहा , 'राहुल गांधी भारतीय संस्कृति नहीं जानते इसलिए जब वे काशी के विश्वनाथ मंदिर में पूजा करने गये जो ऐसे बैठे जैसे कि वे नमाज पढ़ रहे हों। वहीं, सैम पित्रोदा पर योगी ने कहा, 'कांग्रेस में एक महागुरु है। उन्होंने सैनिकों पर सवाल उठाये। जब महागुरू ऐसी बात करते हैं तो महाचेलाओं के बारे में जान सकते हैं।'

Web Title: Lok Sabha Election 2019 Yogi Adityanath calls Sahranpur candidate son in law of Masood Azhar