मंत्रिपरिषद के सदस्यों से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, बैठक का नाम ‘स्वागत एवं आभार मिलन समारोह’ रखा गया
By सतीश कुमार सिंह | Published: May 21, 2019 06:52 PM2019-05-21T18:52:54+5:302019-05-21T18:52:54+5:30
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, रामविलास पासवान, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी, राधामोहन सिंह, हरसिमरत कौर बादल और अनुप्रिया पटेल आदि शामिल हुए। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राजग के शीर्ष नेताओं को मंगलवार को रात्रि आठ बजे रात्रिभोज पर आमंत्रित किया है।
लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में राजग को बहुमत मिलने के पूर्वानुमान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिपरिषद के सदस्यों से मंगलवार को यहां मुलाकात की और उनका आभार प्रकट किया। यह बैठक भाजपा मुख्यालय में हुई।
Visuals from Union Council of Minsters meeting at BJP office in Delhi. PM Narendra Modi also present pic.twitter.com/5F53KzWpVM
— ANI (@ANI) May 21, 2019
इस बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित राजग सरकार में घटक दलों के मंत्री भी शामिल हुए। बैठक का नाम ‘स्वागत एवं आभार मिलन समारोह’ रखा गया।
Union Council of Minsters meeting underway at BJP office in Delhi. PM Narendra Modi also present pic.twitter.com/M5Ww5WVInt
— ANI (@ANI) May 21, 2019
Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives at BJP headquarters for the meeting of Union Council of Minsters. pic.twitter.com/PJDrZb3feT
— ANI (@ANI) May 21, 2019
इसमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, रामविलास पासवान, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी, राधामोहन सिंह, हरसिमरत कौर बादल और अनुप्रिया पटेल आदि शामिल हुए। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राजग के शीर्ष नेताओं को मंगलवार को रात्रि आठ बजे रात्रिभोज पर आमंत्रित किया है।