तमिलनाडु रैली में नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस से पूछा, '1984 सिख दंगों के पीड़ितों को न्याय कौन देगा?'

By विनीत कुमार | Updated: April 13, 2019 12:48 IST2019-04-13T12:43:09+5:302019-04-13T12:48:42+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी ने साथ ही आरोप लगाया कि लोगों को गुमराह करने के प्रयास में सभी भ्रष्ट लोग उन्हें हराने के लिए एकजुट हो गए हैं।

lok sabha election 2019 tamilnadu pm modi asks congress Who will do Nyay to victims of Sikh riots | तमिलनाडु रैली में नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस से पूछा, '1984 सिख दंगों के पीड़ितों को न्याय कौन देगा?'

नरेंद्र मोदी (फोटो- एएनआई)

Highlightsनरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के थेनी में चुनावी रैली को किया संबोधितमोदी ने पूछा- भोपाल गैस त्रासदी और सिख दंगों पर कब मिलेगा लोगों को न्याय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तमिलनाडु के थेनी में जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा। कांग्रेस की ओर से हाल में घोषणापत्र में 'न्याय स्कीम' पर पीएम ने तंज कसते हुए पूछा कि 1984 के सिख दंगा पीड़ितों को न्याय कौन देगा। पीएम ने कहा, 'सिख दंगा पीड़ितों के साथ न्याय कौन करेगा। भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों के साथ न्याय करेगा जो भारत में सबसे खराब पर्यावरण तबाही थी।'

पीएम ने साथ ही पूछा, 'महान एमजीआर जी की सरकार के साथ न्याय कौन करेगा जिसे कांग्रेस की ओर से इसलिए हटा दिया गया क्योंकि एक परिवार को वे नेता पसंद नहीं थे?'

पीएम ने हाल में मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के करीबियों पर आयकर विभाग के छापे को लेकर भी तंज कसा और कहा कि मध्य प्रदेश सरकार एटीएम बन गई है। पीएम ने कहा, 'वे लोग गरीबों और बच्चों के लिए इस्तेमाले किये जाने वाले पैसे को चुनाव में इस्तेमाल के लिए भेज रहे हैं। यह देश में अब तुगलक रोड स्कैंडल के नाम से जाना जा रहा है। देश जानता है कि कौन सा कांग्रेस नेता नई दिल्ली के तुगलक रोड में रहता है।'

पीएम ने साथ ही आरोप लगाया कि लोगों को गुमराह करने के प्रयास में सभी भ्रष्ट लोग उन्हें हराने के लिए एकजुट हो गए हैं। पीएम ने कहा, ‘महामिलावटी’ मित्र इसलिए मेरा विरोध कर रहे हैं क्योंकि वे स्वीकार ही नहीं कर पा रहे हैं कि भारत ने विश्वपटल पर तेजी से अपनी पहचान बनाई है।'

पीएम ने विपक्ष के बीच राहुल गांधी के नाम को लेकर सहमति न बनने पर तंज कसते हुए कहा, 'स्टालिन के ‘प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल’ संबंधी प्रस्ताव का विपक्ष से किसी ने भी अनुमोदन नहीं किया क्योंकि सभी इस पद पर आसीन होने का सपना देख रहे हैं।'

Web Title: lok sabha election 2019 tamilnadu pm modi asks congress Who will do Nyay to victims of Sikh riots



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Tamil Nadu Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/tamil-nadu. Know more about Theni Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/tamil-nadu/theni/