लोकसभा चुनावः सीएम केजरीवाल ने कहा, चुनाव की रात में वे धन देने आते हैं ले लेना, वोट आप को ही देना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 10, 2019 01:49 PM2019-05-10T13:49:25+5:302019-05-10T13:49:25+5:30

केजरीवाल ने एक रोडशो में भाजपा या कांग्रेस का नाम लिये बिना कहा, "चुनाव की रात में वे (अन्य राजनीतिक दल) धन देने आते हैं या नहीं। उस धन या उपहारों को स्वीकार कर लेना क्योंकि यह उसी धन से खरीदा हुआ होगा जो उन्होंने आपके पास से चुराया है।"

lok sabha election 2019 Take Money and Gifts From Other Parties But Vote for AAP: Arvind Kejriwal. | लोकसभा चुनावः सीएम केजरीवाल ने कहा, चुनाव की रात में वे धन देने आते हैं ले लेना, वोट आप को ही देना

पार्टी उम्मीदवार चड्ढा ने कहा कि युवा "गुंडागर्दी की राजनीति" को अस्वीकार करेंगे।

Highlightsदिल्ली में रविवार को मतदान होना है और नतीजे 23 मई को घोषित किये जाएंगे। रोडशो में अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी शामिल हुईं। पार्टी उम्मीदवार चड्ढा ने कहा कि युवा "गुंडागर्दी की राजनीति" को अस्वीकार करेंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को मतदाताओं से कहा कि अगर अन्य पार्टियां उन्हें धन या उपहार दें तो मना न करें, लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को ही दें। केजरीवाल ने एक रोडशो में भाजपा या कांग्रेस का नाम लिये बिना कहा, "चुनाव की रात में वे (अन्य राजनीतिक दल) धन देने आते हैं या नहीं। उस धन या उपहारों को स्वीकार कर लेना क्योंकि यह उसी धन से खरीदा हुआ होगा जो उन्होंने आपके पास से चुराया है।"

दक्षिणी दिल्ली से अपनी पार्टी के उम्मीदवार राघव चड्ढा के समर्थन में रोडशो में 'आप' प्रमुख ने कहा, "आप क्या करेंगे? उसे ले लेना, मना मत करना लेकिन वोट झाड़ू (आप का चुनाव चिन्ह) को ही देना। केजरीवाल ने इस महीने की शुरुआत में भी ऐसी ही टिप्पणियां की थीं, जिसके लिये चुनाव आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा था।



इस रोडशो में अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी शामिल हुईं। पार्टी उम्मीदवार चड्ढा ने कहा कि युवा "गुंडागर्दी की राजनीति" को अस्वीकार करेंगे। रोडशो बापू संभव कैंप, छतरपुर से शुरू होकर बिजवासन के कुंदन चौक पर समाप्त हुआ। दिल्ली में रविवार को मतदान होना है और नतीजे 23 मई को घोषित किये जाएंगे। 

Web Title: lok sabha election 2019 Take Money and Gifts From Other Parties But Vote for AAP: Arvind Kejriwal.



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Delhi Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/delhi.