लाइव न्यूज़ :

RJD में खुलकर सामने आई नाराजगी, कई दिग्गज नेताओं ने छोड़ा लालटेन का साथ, टिकट बंटवारे में लगाया पैसे के लेन-देन का आरोप

By एस पी सिन्हा | Updated: April 11, 2019 06:13 IST

लोकसभा चुनाव 2019: राजद के पूर्व सांसद, पूर्व विधान पार्षद समेत करीब आधा दर्जन लोगों ने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए पार्टी पर आरोप लगाया कि राजद में अतिपिछडों की उपेक्षा हो रही थी.

Open in App

 बिहार में लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगे राजद को पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले झटके पर झटका लगते जा रहा है. पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज हो गई, तो वहीं, पार्टी के पूर्व सांसद मंगनीलाल मण्डल, रामबदन राय, सहित कुछ पूर्व विधायकों ने राजद से को बाय-बाय कह दिया .

राजद के पूर्व सांसद, पूर्व विधान पार्षद समेत करीब आधा दर्जन लोगों ने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए पार्टी पर आरोप लगाया कि राजद में अतिपिछडों की उपेक्षा हो रही थी. नेताओं ने संवाददाता सम्मेलन कर राजद छोडने की घोषणा की.

इस मौके पर राजद के पूर्व सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह संसदीय बोर्ड के सदस्य मंगनी लाल मंडल, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रामबदन राय, पूर्व विधायक जगत नारायण सिंह कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल मंडल, चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डा. एपी सिंह, मणिकांत आजाद, मिश्री लाल ठाकुर ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इस मौके पर पूर्व विधायक सुधांशु शेखर भास्कर के भी पार्टी छोडने की बात कही गई थी, लेकिन वह नहीं पहुंचे.

राजद में पिछड़ों को दरकिनार किये जाने से नाराज मंगनीलाल मण्डल ने कहा कि बडे-बडे और पुराने राजद के नेताओं का टिकट काट गया. पार्टी ने टिकट वितरण में गडबडी की गई है. ऐसे भी सूचना मिली है कि टिकट बेचा गया. मंडल ने कहा कि राजद संविधान बचाने की बात कर रहा है, लेकिन दूसरी तरफ कई लोगों का टिकट काट दिया गया.

मंगनी लाल मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बडाई करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने कई दलितों को टिकट दिया है. पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंगनीलाल मंडल ने कहा कि अतिपिछडों के लिए राजद 'भूतहा घर' हो गया है. उन्होंने कहा कि हमलोग सोचते थे कि सामाजिक न्याय की असली पार्टी राजद हैं, लेकिन भ्रम टूट गया.' उन्होंने नीतीश कुमार और भाजपा की तारीफ तो की, लेकिन किस पार्टी में जायेंगे, इसकी जानकारी नहीं दी.

मंडल ने कहा कि जदयू ने 17 में से छह और भाजपा ने 17 में से दो टिकट अतिपिछडों को दिया. लेकिन, राजद ने एक सीट अतिपिछडे को दी. नेताओं ने टिकट वितरण में अतिपिछडों की अनदेखी के साथ बडे पैमाने पर पैसे के लेनदेन की भी बात कही. उन्होंने कहा कि राजद का घोषणापत्र कूडेदान में भी फेंकने लायक भी नहीं है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर राजनेताओं के बीच दल बदल का खेल लगातार जारी है. इससे पहले भी कई नेताओं ने विभिन्न पार्टी का साथ छोड दिया था.

टॅग्स :लोकसभा चुनावबिहार लोकसभा चुनाव 2019राष्ट्रीय जनता दल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में दिखा मतदाताओं में गजब का उत्साह, कई जगह दिखा टकराव भी

भारतLok Sabha polls: एनडीए को अगले आम चुनाव में 400 सीट?, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा-विपक्ष की सीट कम होंगी, सामाजिक न्याय देने वाला बजट

भारतबिहार में मुख्य विपक्षी दल राजद का डेटा हुआ लीक, पार्टी में मची है खलबली

भारतModi New Cabinet Nityanand Rai: 1981 से संघ परिवार से जुड़े, एबीवीपी में शामिल, जानें कौन हैं नित्यानंद राय

भारतब्लॉग: जितनी अधिक सहूलियत, उतना कम मतदान

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि