VIDEO:भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह बीजेपी के लिए कर रहे हैं धुआंधार प्रचार, बंगाल में 'जय श्री राम' का नारा भी लगाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 4, 2019 03:43 PM2019-05-04T15:43:46+5:302019-05-04T15:43:46+5:30

पवन सिंह ने रैली में विंग कमांडर अभिनंदन का भी ज़िक्र किया और अपने द्वारा गाये हुए 'अभिनंदन का अभिनंदन है' गाना भी गुनगुनाया. हुगली में जनसभा को संबोधित करते हुए पवन सिंह ने जय श्री राम का नारा भी लगाया.

LOK SABHA ELECTION 2019: Pawan Singh is campaigning for BJP in west bengal | VIDEO:भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह बीजेपी के लिए कर रहे हैं धुआंधार प्रचार, बंगाल में 'जय श्री राम' का नारा भी लगाया

VIDEO:भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह बीजेपी के लिए कर रहे हैं धुआंधार प्रचार, बंगाल में 'जय श्री राम' का नारा भी लगाया

Highlightsपवन सिंह बीजेपी के लिए धुआंधार प्रचार कर रहे हैं.बंगाल में रैली के अलावा रोड शो में भी भारी भीड़ जुट रही है.

भोजपुरी गायक और फिल्मस्टार पवन सिंहपश्चिम बंगाल में बीजेपी और अमित शाह के मिशन-23 को पूरा करने में जुटे हुए हैं. बीते दिन हुगली और हावड़ा में पवन सिंह ने रैली किया और बीजेपी के लिए वोट मांगे. 

उन्होंने हुगली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनानी है. उन्होंने कहा कि आज महिलाओं को शौच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता है, उनको इज्ज़त दिलाने का काम मोदी सरकार ने किया है. 

पवन सिंह की भावनात्मक अपील 

पवन सिंह ने कहा कि पहले बरसात के दिन में हमारी माताओं-बहनों को जलावन नहीं मिलता था और घर में कई दिनों तक खाना नहीं बनता था. लेकिन आज घर-घर में गैस-सिलेंडर पहुंच गया है. 

उन्होंने जनता से पूछा कि किसने पहुँचाया. जनता ने जोरदार आवाज में कहा- मोदी ने. पवन सिंह लोगों से भावनात्मक अंदाज में मिलें और नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपील करते हुए दिखे. 

उन्होंने रैली में विंग कमांडर अभिनंदन का भी ज़िक्र किया. और अपने द्वारा गाये हुए अभिनंदन का अभिनंदन है गाना भी गुनगुनाया. 

हुगली में जनसभा को संबोधित करते हुए पवन सिंह ने जय श्री राम का नारा भी लगाया. इसके बाद उन्होंने हावड़ा में एक रोड शो किया. 

पवन सिंह ने बीते साल बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की थी. पवन ख़ुद को पीएम मोदी की लीडरशिप से प्रभावित बताते हैं. 

Web Title: LOK SABHA ELECTION 2019: Pawan Singh is campaigning for BJP in west bengal