लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनाव 2019ः पीएम मोदी बनाम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रेस कांफ्रेंस में दोनों ने छोड़े जुबानी तीर

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 17, 2019 17:45 IST

5 साल में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी मुख्यालय में शामिल हुए। चुनाव प्रचार के खत्म होने के बाद भाजपा मुख्यालय पर अमित शाह के साथ प्रधानमंत्री मोदी भी आएं। उधर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस किए।

Open in App
ठळक मुद्देचुनाव प्रचार खत्म होने से ठीक पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। राहुल ने कहा कि चुनाव नतीजों से पांच दिन पहले प्रधानमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, बहुत अच्छा है।

लोकसभा चुनाव प्रचार खत्म हो गया। हर दल के नेता एक-दूसरे पर जुबानी तीर छोड़े। सातवें चरण में 59 सीट के लिए मतदान होंगे।

5 साल में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी मुख्यालय में शामिल हुए। चुनाव प्रचार के खत्म होने के बाद भाजपा मुख्यालय पर अमित शाह के साथ प्रधानमंत्री मोदी भी आएं। उधर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस किए।

दोनों बड़े नेताओं ने एक-दूसरे पर जुबानी तीर छोड़े। शुक्रवार (17 मई 2019) का  दिन पूरे देश के लिए ऐतिहासिक रहा। पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी टेलीविजन स्क्रीन पर आमने-सामने थे। दोनों एक -दूसरे पर आरोप लगा रहे थे। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी राफेल मुद्दे पर मुझसे डिबेट नहीं करते।

 

 

दरअसल, चुनाव प्रचार खत्म होने से ठीक पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। पिछले पांच साल में ये पहला मौका था, जब पीएम किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे थे। जब प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी, तब दूसरी ओर राहुल गांधी की भी प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री आज पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, वेरी गुड।

राहुल ने कहा कि चुनाव नतीजों से पांच दिन पहले प्रधानमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, बहुत अच्छा है, लेकिन मुझे पता लगा है कि वह खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर रहे हैं, वह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद हैं, लेकिन वहां पर तो दरवाज़ा ही बंद कर दिया गया है, कुछ पत्रकारों को तो घुसने भी नहीं दिया जा रहा है।

राहुल बोले कि मैं तो 2-3 पत्रकार भेजने वाला था, लेकिन पता लगा वहां पर दरवाज़ा बंद है। मैं प्रधानमंत्री से सवाल पूछना चाहता हूं कि मोदी जी, आपने मुझसे राफेल के मुद्दे पर बहस नहीं की। मैंने आपको चैलेंज दिया, अनिल अंबानी के मुद्दे पर सवाल पूछा। आप आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं तो देश को बता दीजिए कि आपने मेरे साथ डिबेट क्यों नहीं की।

राहुल से अलग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी एक बार फिर सत्ता में आने वाली है और नई सरकार नए रूप से अपना काम शुरू करेगी। पीएम मोदी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिर्फ बयान जारी किया, लेकिन उन्होंने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। प्रधानमंत्री से जो सवाल किया गया, उसका जवाब भी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिया।

 

टॅग्स :लोकसभा चुनावभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसनरेंद्र मोदीअमित शाहराहुल गांधीसोनिया गाँधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें