कांग्रेस के 'नामदार' हों या फिर बिहार का 'भ्रष्ट परिवार', इनके पास ये पैसे कहां से आए: पीएम मोदी

By एस पी सिन्हा | Published: May 15, 2019 01:04 PM2019-05-15T13:04:18+5:302019-05-15T13:07:12+5:30

पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमने 2022 तक किसान की आय दोगुनी करने का संकल्प लिया है.

lok sabha election 2019 narendra modi in paliganj says from where corrupt family in Bihar got money | कांग्रेस के 'नामदार' हों या फिर बिहार का 'भ्रष्ट परिवार', इनके पास ये पैसे कहां से आए: पीएम मोदी

नरेंद्र मोदी (फोटो- एएनआई)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की एक रैली में कांग्रेस और आरजेडी पर साधा निशाना21वीं सदी के बिहार का वोटर महामिलावटी लोगों की असलियत समझ चुका है: पीएम मोदीहमने 2022 तक किसान की आय दोगुनी करने का संकल्प लिया है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार की राजधानी पटना से सटे पालीगंज में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. सभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान भी मौजूद रहे.

प्रधानमंत्री मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'कांग्रेस का नामदार परिवार हो या फिर यहां बिहार का भ्रष्ट परिवार, इनकी संपत्ति आज सैकडों-हजारों करोडों रुपये में है. आखिर ये पैसे कहां से आए? अगर गरीब की जरा सी भी परवाह होती, अगर देश की जरा सी भी परवाह होती, तो भ्रष्टाचार करने से पहले इनके हाथ कांपते'.

पीएम ने कहा, 'अपनी जाति के दूसरे लोगों पर दबदबा बनाए रखने के लिए, जाति में जो अच्छे होनहार नौजवान थे, उन्हें भी दबंगई के रास्ते पर चढा दिया. नौजवानों को जाति के नाम पर भ्रमित करके, उनके कंधे पर बंदूक रखकर, इन्होंने अपने ही समाज और जाति को बंधक बना लिया गया.' 

पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमने 2022 तक किसान की आय दोगुनी करने का संकल्प लिया है, अन्नदाता को सौर ऊर्जा दाता बनाने का काम हाथ में लिया है. इसके लिए बीज से बाजार तक नई व्यवस्थाएं खडी की जा रही हैं. बिहार के गांव-गांव की उम्मीदों को, सपनों को नयी ऊंचाई देने के लिए, गरीब से गरीब तक टेक्नोलॉजी को हम कैसे पहुंचा रहे हैं, इसका उदाहरण है डिजिटल इंडिया अभियान. उन्होंने कहा कि भाजपा-एनडीए सरकार की नीतियों के कारण आज दुनिया में सबसे सस्ता इंटरनेट भारत में है. 

नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कांग्रेस का नामदार परिवार हो या फिर यहां बिहार का भ्रष्ट परिवार, जितने भी ये महामिलावटी हैं, ये घोर नकारात्मकता के साथ चुनाव लड रहे हैं. इनके पास दो ही मुद्दे हैं, मोदी की छवि को खराब करो और मोदी को हटाओ. लेकिन इन महामिलावटी लोगों को ऐहसास नहीं है कि मोदी आज यहां पर 130 करोड भारतीयों के आशीर्वाद से है.' 

पीएम ने कहा, 'आपका प्यार इतना है कि मुझे वोट मांगने की जरूरत नहीं है. आपने हर पल मुझे साथ दिया है. छह चरण में जिन्होंने मतदान किया है, उनका धन्यवाद करना चाहता हूं. छह चरण के चुनाव के बाद एनडीए की सरकार बन रही है. सातवें चरण में भी मैं एक कार्यकर्ता भाव से मेहनत कर रहा हूं. इस दौरान उन्होंने कहा कि महामिलावटी जो दिल्ली में एक मजबूर सरकार का सपना पाले थे, उनकी उम्मीदों पर देश की जनता ने पानी फेर दिया है.' 

मोदी ने कहा, 'मैं सीएम बना या पीएम इसे जनता का प्रसाद माना हूं. इसकी गरिमा और मर्यादा को मैंने हमेशा बचाकर रखा है. लेकिन ये महामिलावटी इन पदों को भी लालची नजरों से देखते हैं, ताकि उन्हें लूटने का मौका मिले.'

पीएम ने कहा कि कांग्रेस का नामदार परिवार हो या फिर यहां बिहार का भ्रष्ट परिवार, ये लोग हमेशा सिर्फ अपनी प्रशंसा सुनने के आदी हो गए हैं. दराबारियों की फौज इनका गुणगान करती रहती है. गरीब की दिक्कत इन्हें पता नहीं. सैकडों एकड जमीन हरपने के बाद इनकी आंखें चोरी का माल तलाशने के लिए खुलती है. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहाकि बिहार ने जिनपर दशकों तक पर भरोसा किया, उन्होंने बिहार को बदनामी के सिवा क्या दिया? जिस जाति के नाम पर इन्होंने राजनीति किया, उस जाति से इन्हें कोई आदमी नहीं मिला पार्टी चलाने के लिए. जिस जाति और समाज ने इन्हें सबकुछ दिया, उनके साथ इन लोगों ने धोखा किया है. 

जनता से भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि देश के साथ-साथ बिहार बदल रहा है. 21वीं सदी के बिहार का वोटर यह समझ चुका है. इनकी असलियत समझ चुका है. हम सबका साथ सबका विकास को लेकर आगे बढ रहे हैं. 

सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने पांच साल में हुए अपने विकास कार्यों को गिनाया. साथ ही विरोधियों पर जमकर प्रहार किया. मोदी ने कहा, 'अब मुझे यह सुनिश्चित करना है कि यह जीत भव्य और दिव्य हो. इसके लिए आपको भारी संख्या में वोट करने के लिए बूथ तक पहुंचना है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अगर बिहार में एक-दो बार भी आता तो बिहार की जनता का प्रेम कम नहीं होता. लेकिन मैं बार-बार आया. मैं खुद मिलकर आपका आशीर्वाद लेना चाहता था.'

Web Title: lok sabha election 2019 narendra modi in paliganj says from where corrupt family in Bihar got money