लोकसभा चुनावः राजस्थान में अब मिशन- 25 कामयाब करना किसी के लिए भी आसान नहीं है!

By प्रदीप द्विवेदी | Published: March 29, 2019 10:45 PM2019-03-29T22:45:14+5:302019-03-29T23:22:31+5:30

पहली बार कांग्रेस ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी टिकट दिया है. वैभव गहलोत जोधपुर लोस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे.

LOK SABHA ELECTION 2019: MISSION 25 IN RAJASTHAN FOR BJP AND CONGRESS IS NOT GOING TO BE EASY | लोकसभा चुनावः राजस्थान में अब मिशन- 25 कामयाब करना किसी के लिए भी आसान नहीं है!

लोकसभा चुनावः राजस्थान में अब मिशन- 25 कामयाब करना किसी के लिए भी आसान नहीं है!

Highlightsबीजेपी ने राजस्थान में पहले ही 16 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी थी.कांग्रेस ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी टिकट दिया है. वैभव गहलोत जोधपुर लोस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे.

कांग्रेस पार्टी ने लोस चुनाव के लिए जो नई सूची जारी की है, उसमें राजस्थान के 19 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. 

पहली बार कांग्रेस ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी टिकट दिया है. वैभव गहलोत जोधपुर लोस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे.

उनके अलावा बीकानेर सीट से मदनगोपाल मेघवाल, चुरु से रफिक मंडेलिया, झुंझुनूं से श्रवण कुमार, सीकर से सुभाष महरिया, जयपुर से ज्योति खंडेलवाल, अलवर से जितेंद्र सिंह, भरतपुर से अभिजीत कुमार जाटव, करौली-धौलपुर से संजय कुमार जाटव को टिकट मिला है.

 दौसा से सविता मीणा, टोंक-सवाई माधोपुर से नामो नारायण मीणा, नागौर से ज्योति मिर्धा, पाली से बद्रीराम जाखड़, जालौर से रतन देवासी, उदयपुर से रघुबीर सिंह मीणा, बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट से ताराचंद भगोरा, चित्तौड़गढ़ से गोपाल सिंह, कोटा से रामनारायण मीणा और बाड़मेर से मानवेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सूची देखकर लगता है कि हर जगह जिताउ उम्मीदवार उतारने की कोशिश जरूर की गई है, परन्तु कुछ सीटों पर संभवतया सशक्त उम्मीदवार मिल नहीं पाए हैं. 

बीजेपी ने राजस्थान में पहले ही 16 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी थी और अब कांग्रेस की सूची सामने आने के बाद सियासी संकेत यही हैं कि कांग्रेस और बीजेपी, दोनों में से किसी के लिए भी मिशन- 25 पूरी तरह से कामयाब करना आसान नहीं है.

Web Title: LOK SABHA ELECTION 2019: MISSION 25 IN RAJASTHAN FOR BJP AND CONGRESS IS NOT GOING TO BE EASY