Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 'न्यूनतम आय गारंटी' का वादा कर जहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को किसी नई रणनीति पर सोचने को विवश कर दिया तो वहीं नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने उन्हें शेखचिल्ली करार दिया है। शेखचिल्ली का मतलब होता है दिन में सपने देखने वाला। मेनका गांधी से जब राहुल गांधी की न्यूनतम आय गारंटी के वादे को लेकर सवाल किया गया तो केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''मैं शेखचिल्लियों का जवाब नहीं देती हूं।'' बता दें कि मेनका गांधी रिश्ते में राहुल गांधी की चाची लगती है क्योंकि उनके पति संजय गांधी और पूर्व पीएम राजीव गांधी भाई-भाई थे।
मेनका गांधी द्वारा चेखचिल्ली वाला बयान आने पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। अभिसार शर्मा नाम के यूजर ने लिखा, ''वरुण गांधी ने क्या उखाड़ लिया, बीजेपी के स्टार प्रचारक तो बन न पाए, राहुल गांधी तो कांग्रेस अध्यक्ष बन गया, इसी बात की जलन होगी शायद।'' कुछ यूजर्स ने मजाकिया लहजे में ट्वीट किए। हर्ष सचदेवा नाम के यूजर ने अभिनेता राजपाल यादव की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें लिखा है- 'अरे ऐसा जुल्म न करो'। शेक चिल्ली नाम के यूजर ने लिखा, ''हैलो, दिस इज सीरियस इंसल्ट''। इसी तरह कुछ और यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं दीं।
बता दें कि वोटरों को लुभाने के लिए सभी राजनीतिक दलों द्वारा कई तरह के वादे किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में राहुल गांधी ने आर्थिक तौर पर देश के 20 फीसदी सबसे कमजोर लोगों के लिए न्यूनतम आय सुनिश्चित करने का वादा किया है। उन्होंने योजना का नाम 'न्याय' रखा है। इसके तहत कांग्रेस के सत्ता में आने पर देश के 5 करोड़ परिवारों को 72000 रुपये सालाना दिए जाने वादा किया गया है।
बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी के टिकटों की अदला-बदली की है। मेनका गांधी को सुल्तानपुर और वरुण को पीलीभीत से उम्मीदवार बनाया गया है। वरुण गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर उन्हें उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को शुक्रिया भी कहा।