वाम दलों ने कहा-BJP की जीत में राष्ट्रवाद के विमर्श ने अहम भूमिका निभाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 23, 2019 12:54 IST2019-05-23T12:54:25+5:302019-05-23T12:54:25+5:30

भाकपा ने चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझानों में भाजपा नीत राजग की निर्णायक बढ़त और विपक्षी दलों की बदहाली के लिये कांग्रेस की लचर नीति को जिम्मेदार ठहराया है।

lok sabha election 2019 Left parties said- Discussion of nationalism played a key role in BJP's victory | वाम दलों ने कहा-BJP की जीत में राष्ट्रवाद के विमर्श ने अहम भूमिका निभाई

वाम दलों और कांग्रेस के बीच चुनावी तालमेल की कमी ने भाजपा को पश्चिम बंगाल में भारी लाभ पहुंचाया है। 

Highlightsरुझानों में बीजेपी को अकेले 290 से ऊपर सीटें मिलती दिख रही है।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रणनीतिक खामियों ने विपक्ष की एकता को कमजोर किया-वाम दल

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने गुरुवार को कहा कि भाजपा ने चुनाव में राष्ट्रवाद को ले कर जो विमर्श पेश किया, उसने लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत में अहम भूमिका निभाई। भाकपा के महासचिव एस. सुधाकर रेड्डी ने रुझान आने के बाद पीटीआई भाषा से बातचीत में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उत्तरी राज्यों तथा कर्नाटक में राष्ट्रवाद का विमर्श उनके लिए काम कर गया।’’ रेड्डी ने कहा कि वाम दलों और कांग्रेस के बीच चुनावी तालमेल की कमी ने भाजपा को पश्चिम बंगाल में भारी लाभ पहुंचाया है। 

भाकपा ने चुनाव में विपक्ष की बदहाली का ठीकरा कांग्रेस के सर फोड़ा

भाकपा ने चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझानों में भाजपा नीत राजग की निर्णायक बढ़त और विपक्षी दलों की बदहाली के लिये कांग्रेस की लचर नीति को जिम्मेदार ठहराया है। भाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान ने पीटीआई भाषा को बताया कि इस स्थिति की एकमात्र वजह विपक्ष का विभाजन है।

उन्होंने कहा, ‘‘जातीय और धार्मिक संकीर्णता की बुनियाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव का एजेंडा तय किया। लेकिन उससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि विपक्ष की एकता को कांग्रेस ने धराशायी कर दिया ।’’ अंजान ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रणनीतिक खामियों ने विपक्ष की एकता को कमजोर किया। उन्होंने कहा कि इन खामियों ने ही भाजपा और मोदी की जीत का रास्ता खोला।

Web Title: lok sabha election 2019 Left parties said- Discussion of nationalism played a key role in BJP's victory