बेगूसराय सीट के प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने ऑनलाइन चंदे से जुटाए इतने लाख रुपये, नाना पटोले भी उठा रहे हैं लाभ

By भाषा | Published: April 10, 2019 06:11 AM2019-04-10T06:11:56+5:302019-04-10T16:49:34+5:30

ऑनलाइन क्राउड फंडिग का तरीका यूरोप में बहुत आम है. लेकिन भारत में यह काम 2017 में मणिपुर विधानसभा सीट में शुरू हुआ माना जाता है.

lok sabha election 2019: Kanhaiya Kumar online crowd funding 60 lakhs of rupees, Nana Patole profit | बेगूसराय सीट के प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने ऑनलाइन चंदे से जुटाए इतने लाख रुपये, नाना पटोले भी उठा रहे हैं लाभ

बेगूसराय सीट के प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने ऑनलाइन चंदे से जुटाए इतने लाख रुपये, नाना पटोले भी उठा रहे हैं लाभ

Highlightsभारत में ऑनलाइन क्राउड फंडिग का काम 2017 में मणिपुर विधानसभा सीट में शुरू हुआ माना जाता है ‘आप’ प्रत्याशी आतिशी ने 50 लाख रुपए एकत्र किए हैं

आसन्न लोकसभा चुनावों में प्रत्याशी अपने खर्चों को पूरा करने के लिए पार्टी लाइन से इतर ऑनलाइन चंदा लेने में गुरेज नहीं कर रहे हैं. ऑनलाइन चंदा लेने वालों लोगों में बिहार के बेगूसराय संसदीय सीट से भाकपा प्रत्याशी कन्हैया कुमार के अलावा नागपुर से कांग्रेस प्रत्याशी नाना पटोले, दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) प्रत्याशी राघव चड्डा और पश्चिम बंगाल की रायगंज सीट से मोहम्मद सलीम प्रमुख हैं. 

ऑनलाइन क्राउड फंडिग का तरीका यूरोप में बहुत आम है. लेकिन भारत में यह काम 2017 में मणिपुर विधानसभा सीट में शुरू हुआ माना जाता है. देश में 1952 के बाद से हो रहे लोकसभा चुनावों में ऐसा पहली बार हो रहा है कि बड़ी संख्या में लोकसभा प्रत्याशी अपने व्यय को पूरा करने के लिए आॅनलाइन चंदा एकत्र कर रहे हैं. इसके जरिये पारदर्शिता बरतने का संदेश भी जा रहा है. कन्हैया कुमार ने इस तरीके को अपना कर 5500 लोगों से करीब 70 लाख रुपए जुटा लिए हैं. 

उनके बाद पूर्वी दिल्ली से ‘आप’ प्रत्याशी आतिशी का नाम है जिन्होंने 50 लाख रुपए एकत्र किए हैं. आंध्र प्रदेश की प्रचूर सीट से बसपा प्रत्याशी पेडापुडी विजय कुमार इस सूची में तीसरे पायदान पर हैं और उन्होंने 1.90 लाख रुपए जमा कर लिए हैं. माकपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद सलीम भी पीछे नहीं हैं. उन्होंने आॅनलाइन चंदे से 1.40 लाख रुपए का जुटा लिए हैं. दूसरे प्रमुख लोगों में ‘आप’ के पटियाला से प्रत्याशी धर्मवीर गांधी, ‘आप’ के ही गोवा से प्रत्याशी एल्विस गोम्स, बसपा के एस. एच. बुखारी, भाकपा-माले के राजू यादव और मुंबई से ट्रांसजेंडर प्रत्याशी स्नेहा काले भी शामिल हैं.

कन्हैया कुमार के चुनावी अभियान प्रमुख रेजा हैदर ने कहा, ‘‘आॅनलाइन चंदे से आप कम समय में अधिक पैसा जमा कर सकते हैं.’’ ऑनलाइन चंदा एकत्र करने वाली मशहूर वेबसाइट ‘आवरडेमोके्रसी डॉट इन’ ने 40 उम्मीदवारों का काम हाथ में लिया है और वह 17000 लोगों की मदद से 1.4 करोड़ रुपए जमा कर चुकी है. इसके सहसंस्थापक आनंद मंगनाले ने कहा कि लोगों ने जो उत्साह दिखाया है उससे उन्हें काफी प्रसन्नता है. यह वेबसाइट चंदे की 5% राशि को काट कर शेष धन प्रत्याशी को दे देती है.

Web Title: lok sabha election 2019: Kanhaiya Kumar online crowd funding 60 lakhs of rupees, Nana Patole profit



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar. Know more about Begusarai Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar/begusarai/