आजम खान पिछले 20 साल से फर्जी वोटों के आधार पर चुनाव जीतते आये हैं: जया प्रदा

By विनीत कुमार | Published: April 25, 2019 09:44 AM2019-04-25T09:44:08+5:302019-04-25T09:44:08+5:30

आजम खान ने वोटिंग के दिन आरोप लगाये थे कि मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में खराब ईवीएम लगाये गये। यूपी में 7 चरणों में चुनाव हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे।

lok sabha election 2019 jaya prada says Azam Khan won election through fake votes | आजम खान पिछले 20 साल से फर्जी वोटों के आधार पर चुनाव जीतते आये हैं: जया प्रदा

जया प्रदा ने आजम खान पर लगाये गंभीर आरोप (फोटो- एएनआई)

Highlightsरामपुर में 23 अप्रैल को वोटिंग के बाद भी जय प्रदा और आजम खान आमने-सामने आजम खान के मुस्लिम के वोट नहीं डालने देने के आरोप पर जया प्रदा का पलटवार

उत्तर प्रदेश के रामपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा ने समाजवादी पार्टी के आजम खान पर आरोप लगाया है कि वे हमेशा से 'फर्जी वोट' के आधार पर चुनाव जीतते आये हैं। जया प्रदा ने यह बात बुधवार को कही। इससे पहले आजम खान ने आरोप लगाया था कि उनके क्षेत्र में जिला प्रशासन ने मुस्लिमों को वोट नहीं डालने दिया। रामपुर में जया प्रदा का सामना आजम खान से है और यहां 23 अप्रैल को वोटिंग हुई थी।

आजम खान ने वोटिंग के दौरान करीब 300 ईवीएम खराब होने की भी बात कही थी। जया प्रदा ने आजम पर निशाना साधते हुए कहा, 'अपनी हार देखते हुए आजम खान घबरा गये हैं और ऐसे बयान दे रहे हैं। वह हर बूथ पर फर्जी वोट कराते रहे हैं। पिछले 20 साल से वह फर्जी वोटों से ही चुनाव जीत रहे हैं।' 

बता दें कि आजम खान ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था, 'पिछले एक हफ्ते से मुस्लिमों के घर को लूटा जा रहा है। उन्हें पीटा भी जा रहा है। एक दिन पहले जिला मजिस्ट्रेट और एसपी ने भी उन्हें मारा-पीटा।'

आजम खान ने साथ ही आरोप लगाया, 'मुस्लिमों को पुलिस ने घर से बाहर नहीं आने को कहा है। उनसे उनका वोट डालने का अधिकार छीना गया। ऐसा आदेश न तो राज्य सरकार और न ही केंद्र सरकार की ओर से आया है।'

आजम खान ने वोटिंग के दिन आरोप लगाये थे कि मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में खराब ईवीएम लगाये गये। बता दें कि यूपी में अब तक 26 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो चुके हैं। यूपी में 7 चरणों में चुनाव हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे। 

Web Title: lok sabha election 2019 jaya prada says Azam Khan won election through fake votes