आप प्रत्याशी आतिशी ने कहा, भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर नौसिखिया लगते हैं, अपना नामांकन ठीक से नहीं भरा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 7, 2019 14:21 IST2019-05-07T14:21:14+5:302019-05-07T14:21:14+5:30
उनकी प्रसिद्धि उनके खिलाफ ही जाएगी क्योंकि लोग बड़ी हस्तियों को देखना तो चाहते हैं, लेकिन अपना प्रतिनिधि ऐसे व्यक्ति को बनाना चाहते हैं जो हर समय उनके लिए उपलब्ध रहे। ऑक्सफोर्ड से स्नातक आतिशी चुनावी दौड़ में भाजपा को मुख्य प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस को तीसरे नंबर पर मानती हैं।

आतिशी के अनुसार कांग्रेस इस चुनाव में तीसरे नंबर पर रहेगी और उसकी भूमिका ‘‘वोट कटवा’’ पार्टी से ज्यादा की नहीं है। उन्होंने भाजपा को मुख्य प्रतिद्वंद्वी बताया।
पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर को ‘‘नौसिखिया’’ करार दिया और कहा कि उनकी प्रसिद्धि उनके खिलाफ ही जाएगी क्योंकि लोग बड़ी हस्तियों को देखना तो चाहते हैं, लेकिन अपना प्रतिनिधि ऐसे व्यक्ति को बनाना चाहते हैं जो हर समय उनके लिए उपलब्ध रहे।
ऑक्सफोर्ड से स्नातक आतिशी चुनावी दौड़ में भाजपा को मुख्य प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस को तीसरे नंबर पर मानती हैं। उन्होंने कहा कि लोग पूर्व क्रिकेटर को इसलिए वोट नहीं देंगे क्योंकि वे जानते हैं कि चुनाव के बाद गंभीर किसी न किसी तरह अयोग्य हो जाएंगे।
आतिशी ने कहा, ‘‘गौतम गंभीर नौसिखिया भी लगते हैं। उनका नामांकन ठीक से नहीं भरा गया। उनके पास दो मतदाता परिचय पत्र हैं। लोग सोचते हैं कि गंभीर के पास दो मतदाता पहचान पत्र हैं, किसी न किसी तरह वह अयोग्य हो जाएंगे, इसलिए वे गंभीर के पक्ष में मतदान कर क्यों अपना वोट बरबाद करें।’’
आप उम्मीदवार आतिशी (37) अपने उपनाम मार्लेना का इस्तेमाल नहीं करतीं। हालांकि उन्होंने इसे आधिकारिक रूप से नहीं हटाया है। उन्होंने कहा कि बड़ी हस्तियों को एक नुकसान होता है कि जनता उन्हें देखना तो पसंद करती है, लेकिन वह सांसद ऐसा चाहती है जो हमेशा उनके साथ रहे।
Bollywood star actor @ReallySwara will campaign for @AtishiAAP tomorrow.
— Atishi For Change (@AtishiForChange) May 6, 2019
The roadshow at Gandhi Nagar from 9 AM tomorrow will have all three @AtishiAAP, @jigneshmevani80 and @ReallySwara together.#AtishiForEastDelhipic.twitter.com/GHgsoqXfsl
आतिशी ने कहा, ‘‘हर कोई जानता है कि गौतम गंभीर एक स्टार हैं जो मुंबई, लंदन और जोहानिसबर्ग जाते रहते हैं। वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए उपलब्ध नहीं रह पाएंगे।’’ आप उम्मीदवार त्रिकोणीय मुकाबले का सामना कर रही हैं।
Vote for someone who sends your kids to Oxford and not Ayodhya. Vote for someone who promises to build you good schools & hospitals, and not Ram Mandir. Vote for someone who has a track record in governance and not terrorism.
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) May 6, 2019
Vote for @AtishiAAP! https://t.co/MHWKej7hOB
भाजपा ने उनके खिलाफ जहां गंभीर को उतारा है, वहीं कांग्रेस की तरफ से अरविंदर सिंह लवली मैदान में हैं। दिल्ली में 12 मई को मतदान होगा। आतिशी के अनुसार कांग्रेस इस चुनाव में तीसरे नंबर पर रहेगी और उसकी भूमिका ‘‘वोट कटवा’’ पार्टी से ज्यादा की नहीं है। उन्होंने भाजपा को मुख्य प्रतिद्वंद्वी बताया।