लोकसभा चुनाव: पूर्व IAS ऑफिसर एसएस चन्नी भारतीय जनता पार्टी में शामिल 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 9, 2019 01:41 PM2019-05-09T13:41:24+5:302019-05-09T13:53:59+5:30

पंजाब कैडर के पूर्व आईएएस ऑफिसर एसएस चेन्ने ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। 

lok sabha election 2019: Former IAS officer of Punjab cadre, SS Channy, joins Bharatiya Janata Party (BJP) | लोकसभा चुनाव: पूर्व IAS ऑफिसर एसएस चन्नी भारतीय जनता पार्टी में शामिल 

लोकसभा चुनाव: पूर्व IAS ऑफिसर एसएस चन्नी भारतीय जनता पार्टी में शामिल 

पंजाब कैडर के पूर्व आईएएस ऑफिसर एसएस चन्नी शुक्रवार (9 मई) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए। एसएस चेन्ने ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। एसएस चन्नी के अलावा पिछले महीने सेना के  7 सेवानिवृत्त अधिकारी भी बीजेपी में शामिल हुए थे।  

जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल जेबीएस यादव, लेफ्टिनेंट जनरल आर एन सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल एसके पटियाल, लेफ्टिनेंट जनरल सुनीत कुमार, लेफ्टिनेंट जनरल नितिन कोहली, कर्नल आरके त्रिपाठी, विंग कमांडर  नवनीत मेगन शामिल थे। 

दिल्ली में स्थित बीजेपी मुख्यालय में एसएस चन्नी ने बीजीपी की सदस्यता ग्रहण की। इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बीजेपी हेड क्वार्टर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री किसी पार्टी के नहीं बल्कि देश के होते हैं। दुर्भाग्यवश प्रधानमंत्री के मान सम्मान की बजाय विपक्ष और खास तौर से कांग्रेस द्वारा की उन पर अभद्र टिप्पणियां की गई। 

उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस ने पर्फोमेंस और कार्य चुनाव का मुद्दा न बने, इसके लिए विपक्ष दो बातों पर चुनाव को लेकर गये। पहला दलितों, माइनोरिटी, एससी-एसटी के मन में डर पैदा करना और दूसरा विकास के जो काम 50 साल में नहीं हुए और 5 साल में हुए, उस पर चर्चा न करके जानबूझकर गंदी-गंदी टिप्पणियां करना।

Web Title: lok sabha election 2019: Former IAS officer of Punjab cadre, SS Channy, joins Bharatiya Janata Party (BJP)