दिल्ली मेट्रो ने वोटिंग के दिन अपने समय में किया खास बदलाव, 12 मई को सुबह इतने बजे से चलेगी ट्रेन

By एएनआई | Updated: May 10, 2019 08:11 IST2019-05-10T08:11:54+5:302019-05-10T08:11:54+5:30

ऐसा फैसला चुनाव ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों और लोगों की सुविधा देखते हुए लिया गया है। दिल्ली मेट्रो ने कहा है कि 12 मई को उसकी सेवा सुबह जल्दी शुरू होगी।

lok sabha election 2019 delhi metro services to start from 4 am on polling day | दिल्ली मेट्रो ने वोटिंग के दिन अपने समय में किया खास बदलाव, 12 मई को सुबह इतने बजे से चलेगी ट्रेन

दिल्ली मेट्रो (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव के तहत दिल्ली में 12 मई (रविवार) को होने वाली वोटिंग के दिन दिल्ली मेट्रो की सेवाल अपने नियमित समय से दो घंटे पहले शुरू हो जाएगी। ऐसा फैसला चुनाव ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों और लोगों की सुविधा देखते हुए लिया गया है। दिल्ली मेट्रो ने कहा है कि 12 मई को उसकी सेवा सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएगी।

दिल्ली मेट्रो की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, 'दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दिन (12 मई, 2019) सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन सर्विस सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएगी ताकि चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को सुविधा हो सके।'

विज्ञप्ति के अनुसार द्वारका-21 से वैशाली जाने वाली ट्रेन सुबह 4.30 बजे से शुरू होगी। डीएमआरसी ने साथ ही बताया है कि इस दिन सुबह 6 बजे तक सभी लाइनों पर ट्रेन 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी। इसके बाद मेट्रो रविवार के अपने नियमित समय पर चलती रहेंगी। दिल्ली में सभी सात लोकसभा सीटों के लिए चुनाव 12 मई को ही है। चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे।

Web Title: lok sabha election 2019 delhi metro services to start from 4 am on polling day