अमेठी में रोड शो के बाद राहुल गांधी ने भरा पर्चा, सोनिया, प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा रहे मौजूद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 10, 2019 12:15 PM2019-04-10T12:15:18+5:302019-04-10T13:12:52+5:30

Lok Sabha Election 2019: पर्चा भरने से पहले राहुल गांधी ने अमेठी में रोड शो निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। कांग्रेस अध्यक्ष के रोड शो में उनके जीजा रॉबर्ट वाड्रा और बहन प्रियंका गांधी भी नजर आईं। पर्चा भरने के दौरान राहुल की मां और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी नजर आईं।

Lok Sabha Election 2019: Congress Rahul Gandhi Nomination from UP Amethi Updates | अमेठी में रोड शो के बाद राहुल गांधी ने भरा पर्चा, सोनिया, प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा रहे मौजूद

इस बार राहुल गांधी अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं। (फोटो- एएनआई)

Highlightsपर्चा भरने से पहले राहुल गांधी ने अमेठी में निकाला रोड शोपर्चा भरने के दौरान मौजूद रहे जीजा वाड्रा, बहन प्रियंका और मां सोनिया

Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार (10 अप्रैल) को उत्तर प्रदेश के अमेठी निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन भरा। राहुल गांधी ने चौथी बार यहां से पर्चा भरा है। पर्चा भरने से पहले राहुल गांधी ने अमेठी में रोड शो निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। कांग्रेस अध्यक्ष के रोड शो में उनके जीजा रॉबर्ट वाड्रा और बहन प्रियंका गांधी भी नजर आईं। पर्चा भरने के दौरान राहुल की मां और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी नजर आईं। 

पर्चा भरने से पहले राहुल गांधी जैसी ही अमेठी पहुंचे, उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उनके रोड शो में भारी भीड़ दिखाई दी। रोड शो के दौरान राहुल के साथ रॉबर्ड वाड्रा, प्रियंका गांधी के अलावा उनका भांजा रेहान और भांजी मिराया ही वाहन पर सवार नजर आईं।

रॉबर्ट वाड्रा पहले ही कह चुके थे कि वह राहुल और सोनियां गांधी के नामांकन के दौरान उनके साथ नजर आएंगे। उन्होंने कांग्रेस के लिए यूपी समेत देश भर में प्रचार करने की बात भी कही थी। बता दें कि अमेठी में पांचवें चरण में 6 मई को मतदान होगा और वोटो की गिनती 23 मई को होगी।


सोनिया गांधी  गुरुवार (11 अप्रैल) को रायबरेली से पर्चा भरेंगी। अमेठी और रायबरेली में पर्चा भरने की प्रकिया 10 अप्रैल से 18 अप्रैल तक चलेगी। 

बता दें कि राहुल गांधी अमेठी से लगातार तीन बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं। यह उनकी पारवारिक सीट मानी जाती है क्योंकि यहां से राहुल गांधी के दिवंगत पिता और पूर्व प्रधान राजीव गांधी भी चार बार सांसद रहे थे। एक बार राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी भी अमेठी से चुनाव जीत चुकी हैं। वहीं, अब तक के चुनाव इतिहास में अमेठी से कांग्रेस 13 बार चुनाव जीत चुकी है। 

13वीं लोकसभा के लिए 1998 में हुए चुनाव में पहली बार बीजेपी नेता संजय सिंह को यहां सफलता मिली थी और एक बार यहां जनता पार्टी का सांसद भी रह चुका है। 1977 के चुनाव में जनता पार्टी के रविंद्र प्रताप सिंह ने यहां जीत दर्ज की थी। भारतीय जनता पार्टी ने अमेठी से एक बार फिर स्मृति ईरानी को उम्मीदवार बनाया है। वह 2014 के चुनाव में भी राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी की उम्मीदवार थीं लेकिन करीब दो लाख वोटों से हार गई थीं। 

बीजेपी इस बार दावा ठोक रही है कि राहुल से अब अमेठी की जनता का भरोसा उठ गया है और स्मृति ईरानी यहां से जीतेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो यहां तक कहा है कि राहुल गांधी का केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने का मतलब है कि वह अमेठी से डर कर भाग रहे हैं।

Web Title: Lok Sabha Election 2019: Congress Rahul Gandhi Nomination from UP Amethi Updates