लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी के गढ़ में कल चुनावी हुंकार भरेंगे सीएम योगी, स्मृति ईरानी का करेंगे प्रचार

By भाषा | Published: April 29, 2019 03:23 PM2019-04-29T15:23:24+5:302019-04-29T15:23:24+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: अमेठी में चार विधानसभा क्षेत्र अमेठी, तिलाई, गौरीगंज और जगदीशपुर हैं जबकि सलोन रायबरेली जिले में आता है। यहां पांचवें चरण के तहत छह मई को मतदान होना है ।

lok sabha election 2019: CM Yogi adityanath campaign in amethi lok sabha seat for campaign Smriti Irani 30 april Rahul Gandhi | लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी के गढ़ में कल चुनावी हुंकार भरेंगे सीएम योगी, स्मृति ईरानी का करेंगे प्रचार

योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश (फाइल फोटो)

Highlightsजनता पार्टी के रविन्द्र प्रताप सिंह ने 1977 में संजय गांधी को हराया था1998 में भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन सतीश शर्मा को पराजित किया था

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार, 30 अप्रैल को अमेठी पहुंच रहे हैं। वह भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। स्मृति ने 2014 का लोकसभा चुनाव भी इसी लोकसभा सीट से लड़ा था लेकिन वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से हार गयी थीं।

राहुल गांधी इस सीट का चौथी बार प्रतिनिधित्व करने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली अमेठी सीट पर कांग्रेस 1952 से जीतती आयी है। पार्टी केवल 1977 और 1998 में यहां से हारी थी।

जानिए कैसा रहा इस सीट का इतिहास

जनता पार्टी के रविन्द्र प्रताप सिंह ने 1977 में संजय गांधी को हराया था जबकि 1998 में भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन सतीश शर्मा को पराजित किया था। बाद में संजय सिंह कांग्रेस में शामिल हो गये । इस बार के चुनाव में वह सुल्तानपुर से प्रत्याशी हैं।

6 मई को होने हैं चुनाव 

गौरीगंज के एसडीएम अमित कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री का जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत मौर्य की बाग में जनसभा का कार्यक्रम है। अमेठी में चार विधानसभा क्षेत्र अमेठी, तिलाई, गौरीगंज और जगदीशपुर हैं जबकि सलोन रायबरेली जिले में आता है। यहां पांचवें चरण के तहत छह मई को मतदान होना है । योगी स्मृति के साथ गौरीगंज में रोडशो कर चुके हैं। 

Web Title: lok sabha election 2019: CM Yogi adityanath campaign in amethi lok sabha seat for campaign Smriti Irani 30 april Rahul Gandhi