मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, बुआ ने अपने लिए बड़ा बंगला बनवाया, बबुआ टोंटी चुरा ले गया
By भाषा | Updated: May 13, 2019 21:14 IST2019-05-13T21:14:16+5:302019-05-13T21:14:16+5:30
योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सपा- बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ही दल अपनी हार देखकर अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनकी जाति पूछ रहे हैं । योगी ने अलग- अलग चुनावी जनसभाओं में कहा, ''अपनी हार को देखकर सपा-बसपा अब अभद्र टिप्पणियों पर उतारू हो गए हैं।

बुआ (मायावती) की सरकार थी तो गरीबों का मकान बनाने के बदले अपना बंगला सबसे बड़ा बना लिया लेकिन बबुआ (अखिलेश यादव) तो उससे भी बड़ा निकला।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सपा- बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ही दल अपनी हार देखकर अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनकी जाति पूछ रहे हैं । योगी ने अलग- अलग चुनावी जनसभाओं में कहा, ''अपनी हार को देखकर सपा-बसपा अब अभद्र टिप्पणियों पर उतारू हो गए हैं।
यहां तक कि प्रधानमंत्री मोदी जी से अब जाति पूछी जा रही है ।'' उन्होंने कहा, ''मोदी जी की जाति पूछने वालों से ये पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने दलितों और गरीबों के लिए क्या किया ? वहीं मोदी जी ने दलितों और गरीबों के लिए विकास कार्य किए हैं ।''
योगी ने कहा, ''अभी तक ऐसा नहीं हुआ कि भारत के किसी प्रधानमंत्री ने सफाईकर्मियों के पैर धोए हों ।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि जो गरीब हैं, उन्हें योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया। किसी को जाति पूछकर उसे लाभ नहीं दिया गया। योगी ने कहा कि मोदी ने गरीबों को, महिलाओं को, युवाओं और किसानों को योजनाओं का लाभ पहुंचाया ।
योगी ने कहा, ''बुआ (मायावती) की सरकार थी तो गरीबों का मकान बनाने के बदले अपना बंगला सबसे बड़ा बना लिया लेकिन बबुआ (अखिलेश यादव) तो उससे भी बड़ा निकला। पहले सरकारी पैसे से बंगला बनाया और फिर कोर्ट ने आदेश दिया तो टोंटी चुरा ले गया ।''
उन्होंने कहा कि मोदी ने योग को दुनिया के सामने भारत के नाम से पेटेंट करवा दिया । अब कोई भी अपने नाम से योग को पेटेंट नहीं करा सकता है। योगी ने कहा कि एक नहीं अनेक ऐसी योजनाएं हैं, जिनके माध्यम से मोदी ने एक व्यापक परिवर्तन भारत में करने की कोशिश की है ।
घघसरा, गोरखपुर में जनसभा को संबोधित कर रहा हूँ ... https://t.co/2nFjtvN2nO
— Chowkidar Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 12, 2019
\