लोकसभा चुनाव: पश्चिम बंगाल में हिंसा, बैरकपुर में बीजेपी उम्मीदवार ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया मारपीट का आरोप

By विनीत कुमार | Published: May 6, 2019 10:14 AM2019-05-06T10:14:37+5:302019-05-06T10:14:37+5:30

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के दौरान भी हिंसा की खबर सामने आई थी। आसनसोल से हिंसा की खबरे आई थी जहां से मौजूदा बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो मैदान में हैं।

lok sabha election 2019 BJP’s Arjun Singh alleges attack by TMC in Barrackpore | लोकसभा चुनाव: पश्चिम बंगाल में हिंसा, बैरकपुर में बीजेपी उम्मीदवार ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया मारपीट का आरोप

बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने लगाया मारपीट का आरोप (फोटो- एएनआई)

Highlightsपश्चिम बंगाल में पांचवें चरण की वोटिंग के दौरान भी हिंसा की खबरबैरकपुर और हावड़ा में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं में झड़पलोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग में पश्चिम बंगाल में 7 सीटों पर मतदान

पश्चिम बंगाल के बैरकपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने लोकसभा चुनाव के तहत पांचवें चरण की जारी वोटिंग के दौरान खुद पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के हमले का आरोप लगाया है। टीवी चैनल पर आये दृश्यों में देखा जा सकता है कि अर्जुन सिंह के बॉडीगार्ड बीच-बचाव का प्रयास कर रहे हैं। 

अर्जुन सिंह भी पुलिस वालों से बहस करते देखे गये। यह घटना कोलकाता से 29 किलोमीटर उत्तर में मोहनपुर में हुई। हावड़ा में भी टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर है।

अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया, 'मुझ पर टीएमसी के कुछ गुंडो ने उस समय हमला किया जब मैंने उन कुछ लोगों को टोकने की कोशिश की जो बीजेपी समर्थकों को वोट देने से रोक रहे थे।'

अर्जुन सिंह ने ये आरोप भी लगाया कि उनसे मारपीट के लिए टीएमसी ने बाहर से लोगों को लाया है। इस दौरान अर्जुन ने अपना चोटिल मुंह भी पत्रकारों को दिखाया। अर्जुन ने कहा, 'यह पुलिस के सामने हुआ। तीतागढ़ पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर-इन-चार्ज इस पूरी घटना के दौरान मूकदर्शक बने रहे।'

फिलहाल इस पूरी घटना पर टीएमसी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बता दें कि बैरकपुर पश्चिम बंगाल के संवेदनशील इलाकों में से एक है। इस क्षेत्र में वोटिंग के दौरान केंद्रीय बलों की 55 कंपनियां तैनात की गई हैं।

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के दौरान भी हिंसा की खबर सामने आई थी। आसनसोल से हिंसा की खबरे आई थी जहां से मौजूदा बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो मैदान में हैं। आरोपों के अनुसार उनके कार को टीएमसी समर्थकों ने तोड़ दिया था। 

पांचवें चरण की वोटिंग के तहत पश्चिम बंगाल में सात सीटों पर वोटिंग हो रही है। पांचवें चरण में बाणगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलूबेरिया, श्रीरामपुर, हूगली और आरामबाग में वोट डाले जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल में इस बार सभी 7 चरणों में चुनाव हो रहे हैं। चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे।

Web Title: lok sabha election 2019 BJP’s Arjun Singh alleges attack by TMC in Barrackpore