लोकसभा चुनाव 2019: यूपी में बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, आडवाणी, मेनका और वरुण गांधी का नाम नहीं

By धीरज पाल | Published: March 26, 2019 09:08 AM2019-03-26T09:08:22+5:302019-03-26T09:08:22+5:30

लोकसभा चुनाव: यूपी में बीजेपी स्टार प्रचारकों में सीएम योगी का नाम 16वें नंबर पर और मनोज तिवारी का नाम 27वें नंबर पर है।

lok sabha election 2019: BJP release list of star campaigners for Elections 2019 for UP | लोकसभा चुनाव 2019: यूपी में बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, आडवाणी, मेनका और वरुण गांधी का नाम नहीं

लाल कृष्ण आडवाणी, वरुण गांधी, मेनका गांधी।

Highlightsयूपी में बीजेपी के स्टार प्रचारकों में कुल 40 लोगों का नाम शामिल है। इस लिस्ट में हेमा मालिनी, स्वामी प्रसाद मौर्य, चेतन चौहान का भी नाम शामिल किया गया है। 

लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 40 प्रचारकों के नाम है।

उत्तर प्रदेश में स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शीर्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम है। इसके अलावा अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गड़करी, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है। यूपी में बीजेपी स्टार प्रचारकों में सीएम योगी का नाम 16वें नंबर पर और मनोज तिवारी का नाम 27वें नंबर पर है। इसके अलावा हेमा मालिनी, स्वामी प्रसाद मौर्य, चेतन चौहान का नाम है। 


आडवाणी और जोशी का नाम नहीं

भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी  को नजरअंदाज कर दिया है। यूपी में बीजेपी के स्टार प्रचारकों में भी आडवाणी  का नाम नहीं शामिल किया गया है। इसके साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में से एक मुरली मनोहर जोशी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल कर दिया है। 

बता दें कि बीजेपी ने इस बार आडवाणी  का टिकट भी काट दिया गया है। गुजरात के गांधीनगर से आडवाणी  का टिकट काट कर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को दिया है। वहीं, बताया जा रहा है कि इस लोकसभा चुनाव में मुरली मनोहर जोशी का भी टिकट कट सकता है। मुरली मनोहर जोशी कानपुर से सांसद हैं। 

यहां देखें यूपी में बीजेपी स्टार प्रचारकों की पूरी लिस्ट

मेनका गांधी और वरुण गांधी का नाम नहीं

बीजेपी के स्टार प्रचारकों में मेनका गांधी और वरुण गांधी का भी नाम नहीं है। पिछले कुछ दिनों से वरुण गांधी का नाम कांग्रेस में शामिल होने की खबरें आ रहीं थी। 

 

Web Title: lok sabha election 2019: BJP release list of star campaigners for Elections 2019 for UP