आलू से सोना बनाने वाली फैक्ट्री के बारे में पूछे जाने पर हेमा मालिनी ने कहा- हमारी सरकार ने पहले ही लगा दी..

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 5, 2019 08:20 PM2019-04-05T20:20:02+5:302019-04-05T20:21:13+5:30

Lok Sabha Election 2019: शुक्रवार को जारी की गई बीजेपी के गुजरात के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में हेमा मालिनी का भी शामिल किया गया। हेमा मालिनी इन दिनों अक्सर खेतों में किसानों और मजदूरों के बीच देखी जा रही हैं।

Lok Sabha Election 2019: BJP Hema Malini reacts on Rahul Gandhi aaloo ki factory remark | आलू से सोना बनाने वाली फैक्ट्री के बारे में पूछे जाने पर हेमा मालिनी ने कहा- हमारी सरकार ने पहले ही लगा दी..

मथुरा से मौजूदा सांसद हेमा मालिनी को बीजेपी ने दोबारा उम्मीदवार बनाया है।

Highlightsहेमा मालिनी ने खेत में चलाया ट्रैक्टर, दिया आलू से सोना बनाने वाली फैक्ट्री पर जवाबबीजेपी के टिकट पर मथुरा से दूसरी बार चुनाव लड़ रही हैं हेमा मालिनी

लोकसभा चुनाव के लिए मथुरा से मौजूदा सांसद और बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी ने शुक्रवार (5 अप्रैल) को गोवर्धन में एक खेत में ट्रैक्टर चलाकर जहां लोगों को चौंकाया वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक कथित बयान पर भी जवाब दिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया था जिसमें राहुल गांधी कहते सुनाई देते हैं कि ऐसी फैक्ट्री लगाऊंगा कि एक तरफ से आलू डालोगे और दूसरी तरफ से सोना निकलेगा। हेमा मालिनी से जब इस बयान के बारे में प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा,  ''उससे पहले तो हमारी सरकार बहुत सारी जगह में फैक्ट्री लगा चुकी है.. बहुत सारी.. आलू का चिप्स वगैरह बन रहा है।''

बता दें कि शुक्रवार को जारी की गई बीजेपी के गुजरात के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में हेमा मालिनी का नाम भी शामिल किया गया। हेमा मालिनी इन दिनों अक्सर खेतों में किसानों और मजदूरों के बीच देखी जा रही हैं। हाल में सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें आई थीं जिनमें वह हेलिकॉप्टर से उतरकर खेत में गेहूं काटते हुए दिखाई दे रही थीं। 


बता दें कि मथुरा लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। हेमा मालिनी भले ही यहां से वर्तमान सांसद हैं लेकिन इस सीट पर लड़ाई कांटे की मानी जा रही है। अब तक के लोकसभा चुनाव इतिहास में मथुरा से पांच बार कांग्रेस और पांच बार बीजेपी जीती है। बीजेपी की हेमा मालिनी के अलावा यहां से विरोधी दलों के 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

Web Title: Lok Sabha Election 2019: BJP Hema Malini reacts on Rahul Gandhi aaloo ki factory remark