लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनाव: पश्चिम बंगाल के घाटल में पोलिंग बूथ के बाहर बीजेपी उम्मीदवार भारती घोष की गाड़ी पर हमला

By विनीत कुमार | Updated: May 12, 2019 10:50 IST

पश्चिम बंगाल में पिछले 5 चरणों में भी अलग-अलग जगहों पर हिंसा देखने को मिली है। छठे चरण की वोटिंग से पहले भी राज्य में तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले की बात सामने आई है।

Open in App
ठळक मुद्देलोकसभा चुनाव-2019 के छठे चरण के मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसापश्चिम बंगाल के घाटल से बीजेपी उम्मीदवार भारती घोष की गाड़ी पर हमलाभारती घोषणा ने टीएमसी की महिला कार्यकर्ताओं पर भी आरोप धक्का-मुक्की का आरोप

पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण के तहत घाटल में रविवार को बीजेपी उम्मीदवार की कार पर हमले का मामला सामने आया है। इस क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार भारती घोष ने आरोप लगाया कि वोटिंग के दौरान जब वह अपने क्षेत्र में एक पोलिंग बूथ पर गई तो वहां उनसे तृणमूल कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की की। इस दौरान उनकी कार पर भी हमला कर उसे नुकसान पहुंचाया गया।

पश्चिम बंगाल में 12 मई को घाटल समेत 8 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इसमें मिदनापुर और झारग्राम सहित पुरुलिया, बांकुरा, विष्णुपुर, घाटल, कांठी और तामलुक लोकसभा सीटें शामिल हैं। लोकसभा चुनाव इस बार सात चरणों में कराये जा रहे हैं और पश्चिम बंगाल में सभी 7 चरणों में वोटिंग होनी है।

बहरहाल, पूर्व आईपीएस अधिकारी और एक समय ममता बनर्जी की करीबी माने जाने वालीं भारती ने कहा कि उनके पोलिंग एजेंट को पश्चिम मिदनापुर के केशपुर के चंदखाली क्षेत्र में बूथ में जाने की इजाजत नहीं दी गई। घोष ने कहा, 'मैं एक उम्मीदवार हू। मुझे धक्का दिया गया और मेरे साथ बदसलूकी हुई। वे लोग जो मेरे पोलिंग एजेंट को बूथ में जाने से रोक रहे थे, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।'

भारती ने आरोप लगाया, 'टीएमसी समर्थकों ने मुझे जमीन पर गिराया। यह महिलाएं टीएमसी की हैं। मुझे लिखित में चुनाव आयोग से इस बारे में शिकायत करूंगी।' 

भारती घोष ने साथ ही आरोप लगाया कि इस स्थिति से निपटने के लिए किसी महिला पुलिसकर्मी को नहीं बुलाया गया। भारती पश्चिम मिदनापुर जिले में 2011 से 2017 तक एसपी रही हैं। टीवी कैमरों पर देखा गया कि कई महिलाएं एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर खड़ी हैं और भारती और उनकी पोलिंग एजेंट को बूथ की ओर जाने से रोक रही हैं।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में पिछले 5 चरणों में भी अलग-अलग जगहों पर हिंसा देखने को मिली है। छठे चरण की वोटिंग से पहले भी राज्य में तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले की बात सामने आई है।  

राज्य के ईस्ट मिदनापुर के भागाबनपुर में पिछली रात बीजेपी के कार्यकर्ताओं को गोली मार दी गई। यह दोनों घायल हैं और इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन दोनों बीजेपी कार्यकर्ताओं के नाम अनंत गुचैत और रंजीत मैती हैं। वहीं, झारग्राम के गोपीबालबपुर में भी एक बीजेपी कार्यकर्ता रमन सिंह का शव मिला है। 

पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा को देखते हुए छठे चरण के मतदान के लिए केंद्रीय बलों की 713 कंपनियों को राज्य में तैनात किया गया है। छठे चरण में पश्चिम बंगाल के अलावा उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10 सीटों पर वोटिंग है। वहीं, बिहार, मध्य प्रदेश की 8-8 पर भी मतदान है। साथ ही दिल्ली की सात और झारखंड की चार सीटों पर मतदान है। चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे।

टॅग्स :लोकसभा चुनावपश्चिम बंगालममता बनर्जीटीएमसीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

क्राइम अलर्ट3 माह पहले दोस्ती, रात 9 बजे बस स्टॉप पर इंतजार, 3 लोग कार से आए और जबरन बैठाया, मादक पदार्थ देकर छेड़छाड़, अल्ताफ आलम अरेस्ट और 2 की तलाश जारी

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश