अरुणाचल: कांग्रेस पर पीएम मोदी का तंज, 'भारत की सफलता पर नामदार और दरबारियों के चेहरे लटक जाते हैं'

By भाषा | Published: March 30, 2019 02:27 PM2019-03-30T14:27:05+5:302019-03-30T14:31:45+5:30

lok sabha election 2019 arunachal pradesh bjp rally narendra modi attacks congress | अरुणाचल: कांग्रेस पर पीएम मोदी का तंज, 'भारत की सफलता पर नामदार और दरबारियों के चेहरे लटक जाते हैं'

नरेंद्र मोदी (फोटो- एएनआई)

Highlightsअरुणाचल प्रदेश में चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कसा तंज अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा के लिए एक साथ होने हैं चुनावअरुणाचल प्रदेश में 11 अप्रैल को होगा मतदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के लोगों से ऐसे ‘चौकीदार’ को वोट देने के लिए कहा जो देश की सुरक्षा करे। साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि वे भारत के विकास और सफलता से 'दुखी' हैं। अरुणाचल प्रदेश में एक साथ होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए यहां अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अरुणाचल 'देश की ढाल है जहां लोग उत्साह के साथ सीमा की रखवाली कर रहे हैं।' 

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि पुरानी पार्टी 'भ्रष्टाचार का पर्याय' है और उनकी लोगों को मूर्ख बनाने की आदत रही है। प्रधानमंत्री ने कहा, 'जब भी देश उपलब्धियां हासिल करता है आप खुश नहीं होते? हर कोई चाहे उसकी सामाजिक और वित्तीय स्थिति कुछ भी हो वह भारत की सफलता की कहानियों पर गर्व करता है। भारत जब बड़ी सफलता हासिल करता है तो नामदारो और दरबारियों के चेहरे लटक जाते हैं।' 

राहुल ने कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा, 'ये वही भाषा बोलते हैं जो आतंकवादियों के आका बोलते है। आज हिंदुस्तान में इनकी पहुंच नहीं है लेकिन पाकिस्तान में इनकी जयजयकार हो रही है। पाकिस्तान में अखबारों में इनकी तस्वीर छप रही है, टीवी पर उनके बयान चमक रहे हैं।'

उन्होंने लोगों से चुनावों में विपक्षी दलों को 'सजा' देने का अनुरोध करते हुए कहा, 'जब भारत आतंकवादियों को उनके घरों में घुसकर मारता है तो विपक्षी दलों का क्या रुख था, आप सभी ने देखा। यहां तक कि जब हमारे वैज्ञानिकों ने उपलब्धियां हासिल की तो उन्होंने उसे कमतर करने के बहाने ढूंढ लिए।' 

उन्होंने राज्य के लोगों का केंद्र और राज्य में भाजपा को शक्ति देने के लिए डबल-इंजन सरकार चुनने के लिए आभार जताया। मोदी ने कहा, 'पूर्वोत्तर में कमल पहली बार अरुणाचल में खिला। यह आपके समर्थन के कारण हुआ, केंद्र राज्य में विकास कर पाया।' 

अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र ने पिछले पांच सालों में 50,000 परिवारों को बिजली कनेक्शन दिए, 40,000 माताओं और बहनों को गैस कनेक्शन दिए तथा एक लाख से अधिक परिवारों के लिए शौचालय बनाए। उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार ने आपकी उम्मीदों, आकांक्षाओं का सम्मान किया। इस चौकीदार ने आजादी के सात दशक बाद अरुणाचल को देश के रेलवे मानचित्र पर आने का मौका दिया।' 

हाल ही में शुरू हुए अरुण प्रभा चैनल का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे यह सुनिश्चित होगा कि देशभर के लोग अरुणाचल, उसके लोगों, संस्कृतियों और उत्सवों के बारे में सीखें। उन्होंने कहा, 'मोपिन उत्सव का आयोजन करने के लिए तैयार अरुणाचल हाल ही में शुरू हुए अरुण प्रभा चैनल के जरिए दुनिया को अपने त्योहारों और संस्कृति के बारे में बता पाएगा।' यहां राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव 11 अप्रैल को होंगे।

English summary :
Lok Sabha Elections 2019: Prime Minister Narendra Modi asked the people of Arunachal Pradesh to vote for a 'Chaukidar', who would protect the country, in the upcoming Lok Sabha Elections 2019. PM Narendra Modi attacked the opposition parties and said that they are 'unhappy' with India's development and success.


Web Title: lok sabha election 2019 arunachal pradesh bjp rally narendra modi attacks congress