लोकसभा चुनावः महाराणा प्रताप की धरा पर BJP और कांग्रेस में कड़ी टक्कर, दिलचस्प होगा मुकाबला!

By रामदीप मिश्रा | Published: February 20, 2019 02:57 PM2019-02-20T14:57:17+5:302019-02-20T16:05:00+5:30

चित्तौड़गढ़ क्षेत्र शूरवीरों की भूमि कहा जाता है। वर्तमान में चित्तौड़गढ़ राजस्थान का एक प्रमुख शहर है। बताया जाता है कि चित्तौड़गढ़ का जिक्र महाभारत काल से होता है और इतिहास के पन्नों में यहां की धरा को अजेय भूमि माना गया है।

lok sabha chunav 2019: Chittorgarh parliament seat Chandra Prakash Joshi congress bjp fight | लोकसभा चुनावः महाराणा प्रताप की धरा पर BJP और कांग्रेस में कड़ी टक्कर, दिलचस्प होगा मुकाबला!

लोकसभा चुनावः महाराणा प्रताप की धरा पर BJP और कांग्रेस में कड़ी टक्कर, दिलचस्प होगा मुकाबला!

लोकसभा चुनाव-2019 में अब कुछ ही दिन बचे हैं और कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग मार्च के दूसरे पखवाड़े की शुरुआत में ही चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां चुनावी मोड में दिखाई देने लगी हैं। जहां राजस्थान विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हार मिलने के बाद वापसी करने की कोशिश में है, वहीं कांग्रेस जीत को बरकरार रखना चाह रही है। इसके इतर आज हम आपको ऐसी लोकसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं जिस पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला रहा है।

चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट

हम बात चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट की कर रहे हैं जोकि सामान्य है। चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट आठ विधानसभा सीटों को अपने में समेटे हुए है। वर्तमान में यहां से बीजेपी के चंद्र प्रकाश जोशी सांसद हैं। पहली बार यहां लोकसभा चुनाव 1952 में हुआ था, जिसमें भारतीय जनसंघ ने जीत हासिल कर खाता खोला था। इसके बाद 1957, 1962, 1967 के लोकसभा चुनावों में लगातार तीन बार कांग्रेस जीती। 1971 में भारतीय जनसंघ और 1977 में भारतीय लोकदल ने विजय पायी। 1980 और 1984 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की। फिर बीजेपी ने 1989, 1991, 1996 में लगातार तीन बार चुनाव जीता। हालांकि कांग्रेस ने 1998 में वापसी की, लेकिन उसे लगातार दो बार 1999, 2004 के चुनावों में बीजेपी से हार का सामना करना पड़ा। 2009 में कांग्रेस ने फिर कब्जा जमाया और 2014 में मोदी लहर के सामने हार का मुंह देखना पड़ा।

चुनाव आयोग के आकडे़

अगर पिछले लोकसभा चुनाव 2014 की बात करें तो चुनाव आयोग के मुताबिक, यहां कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख, 19 हजार 154 थी। इनमें से 11 लाख, 69 हजार, 879 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था और 64.31 फीसदी वोटिंग हुई थी। बीजेपी के उम्मीदवार चंद्र प्रकाश जोशी को 7 लाख, 3 हजार, 236 वोट मिले थे। वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार गिरिजा व्यास के खाते में 3 लाख 86 हजार, 379 वोट गए थे। उन्हें चंद्र प्रकाश जोशी ने 3 लाख, 16 हजार, 857 वोटों के अंतर से हराया था। 

O.S.N.Candidate NamePartyEVM VotesPostal VotesTotal Votes% of VotesResult
1.Girija VyasINC38573364638637933.51D
2.Chandra Prakash JoshiBJP701190204670323660.99E
3.Radha DeviCPI215921215931.87SF
4.Sanjay KumarBSP4466144670.39SF
5.Dr. Narendra Kumar GuptaAAAP59172259390.52SF
6.Prabhu Lal GujjarJMBP1216012160.11SF
7.Mangi Lal SolankiBMUP1289212910.11SF
8.Vijaya RayRJVP1238212400.11SF
9.Shantilal TrivediCPI(ML)(L)1557715640.14SF
10.Gulab Chand SahlotIND1688416920.15SF
11.Babu MeghwalIND3063630690.27SF
12.Bhanwar LalIND3261232630.28SF
13.Mohammad ImtiyazIND4971049710.43SF
14.Yashwant PuriIND126750126751.10SF
 Rejected Votes 0368368  
 Total 114985631071152963  
 NOTA 200201420034

चित्तौड़गढ़ है मेवाड़ की धरा

चित्तौड़गढ़ क्षेत्र शूरवीरों की भूमि कहा जाता है। वर्तमान में चित्तौड़गढ़ राजस्थान का एक प्रमुख शहर है। बताया जाता है कि चित्तौड़गढ़ का जिक्र महाभारत काल से होता है और इतिहास के पन्नों में यहां की धरा को अजेय भूमि माना गया है। चित्तौड़गढ़ शूरवीर महाराणा प्रताप का धरा मेवाड़ क्षेत्र में आता है। यहां घूमने के हिसाब से चित्तौड़गढ़ का दुर्ग, बीका खोह, भाक्सी, पद्मिनी का महल, खातन रानी का महल, राव रणमल की हवेली, कालिका माता का मंदिर, सूर्यकुण्ड, समिद्धेश्वर (समाधीश्वर) महादेव का मंदिर, कुम्भस्वामी (कुंभश्याम) का मंदिर, महाराणा कुंभा के महल और भामाशाह की हवेली इत्यादि प्रमुख हैं। इस प्रचीन धरोहर की वजह से चित्तौड़गढ़ की खूबसूरती में चार चांद लगते हैं।

English summary :
Chittorgarh Lok Sabha Seats, Lok Sabha Chunav 2019: Lok Sabha elections 2019 are due this year and it is expected that the Election Commission can announce the dates of general elections in the March. Political parties are seen in fully electoral mode. Bharatiya Janata Party (BJP) and Rahul Gandhi lead Congress in Rajasthan Lok Sabha Chunav 2019 on Chittorgarh Lok Sabha Seats.


Web Title: lok sabha chunav 2019: Chittorgarh parliament seat Chandra Prakash Joshi congress bjp fight