लॉकहीड नए दौर के सैन्य समाधानों के तहत भारत की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार

By भाषा | Updated: November 14, 2021 19:42 IST2021-11-14T19:42:34+5:302021-11-14T19:42:34+5:30

Lockheed ready to meet India's needs with new-age military solutions | लॉकहीड नए दौर के सैन्य समाधानों के तहत भारत की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार

लॉकहीड नए दौर के सैन्य समाधानों के तहत भारत की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार

(मानस प्रतिम भुइयां)

नयी दिल्ली, 14 नवंबर अमेरिकी वैमानिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने रविवार को कहा कि वह तेजी से आगे बढ़ते भारत-अमेरिका के रणनीतिक संबंधों के ठोस ढांचे के अंतर्गत भूमि, समुद्र एवं साइबर क्षेत्रों में नए दौर के सैन्य समाधानों के तहत भारत की जरूरतों को पूरा करने को तैयार है।

लॉकहीड मार्टिन की भारत परिचालन शाखा के उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी विलियम ब्लेयर ने कहा कि कंपनी मानवरहित मंचों, कृत्रिम मेधा, क्वांटम कंप्यूटिंग और मशीन शिक्षण आदि के क्षेत्रों में भारतीय कंपनियों के साथ साझेदारी के लिए ‘पूरी तरह तैयार’ है।

उन्होंने भारतीय वायुसेना की 114 जेट विमानों की खोज के सिलसिले में लॉकहीड के एफ-21 विमान की तरफदारी की और कहा कि इसे खासकर वायुसेना की जरूरतों के हिसाब से ढाला गया है।

ब्लेयर ने कहा कि कंपनी को यदि अनुबंध मिलता है तो वह विमान में उच्चतम स्तर के स्वदेशीकरण पर ध्यान देगी और निर्यात बाजार के लिए भारत में उत्पादन सुविधा स्थापित करेगी।

लॉकहीड भारत में विमान विनिर्माण करने के लिए टाटा समूह के साथ पहले ही हाथ मिला चुकी है।

ब्लेयर ने एक साक्षात्कार के दौरान पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ जैसा कि हमने सी-130 जे कार्यक्रम में किया था, उसी तरह हम क्षमता स्थापित करने तथा जरूरतों की अग्रिम आपूर्ति शुरू करने के लिए अपने संयुक्त उपक्रम के जरिए बढ़-चढ़कर चीजें जुटा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम उच्चतम स्तर तक स्वेदशी सामग्री में यकीन करते हैं। विशिष्ट उत्पादन रेखा से निर्यात की व्यापक संभावना पैदा होगी।’’

कंपनी ने पिछले सप्ताह बेंगलुरु में अपने करीब 300 आपूर्तिकर्ताओं एवं साझेदारों के साथ दो दिवसीय सम्मेलन किया था। उसने भारत के वैमानिकी एवं रक्षा के क्षेत्र में अपनी भागीदारी का और विस्तार करने के प्रयास के तहत ऐसा किया।

दो साल पहले, भारतीय वायुसेना ने करीब 18 अरब डॉलर में 114 जेट विमानों की खरीद के लिए सूचना अनुरोध पत्र या प्रारंभिक निविदा जारी की थी जिसे हाल के वर्षों में दुनिया की सबसे बड़ी सैन्य खरीददारी माना जा रहा है।

ब्लेयर ने कहा कि लॉकहीड भूमि, समुद्र एवं साइबर के क्षेत्रों में नए दौर के सैन्य समाधानों के तहत भारत की जरूरतों को पूरा करने के लिए भारतीय कंपनियों के साथ साझेदारी को लेकर आशान्वित भी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lockheed ready to meet India's needs with new-age military solutions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे