तेलंगाना में लॉकडाउन नहीं लगेगा, जांच की संख्या बढ़ाई जा रही है: चंद्रशेखर राव

By भाषा | Updated: March 26, 2021 20:13 IST2021-03-26T20:13:38+5:302021-03-26T20:13:38+5:30

Lockdown will not be imposed in Telangana, number of investigations is being increased: Chandrasekhar Rao | तेलंगाना में लॉकडाउन नहीं लगेगा, जांच की संख्या बढ़ाई जा रही है: चंद्रशेखर राव

तेलंगाना में लॉकडाउन नहीं लगेगा, जांच की संख्या बढ़ाई जा रही है: चंद्रशेखर राव

हैदराबाद, 26 मार्च तेलंगाना सरकार कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन नहीं लगाएगी, बल्कि इसकी रोकथाम के लिए जांच संख्या बढ़ाने जैसे सभी कदम उठा रही है।

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने लोगों से सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने, मास्क लगाने और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने का भी आग्रह किया।

राव ने विधानसभा में कहा, “मैं राज्य के लोगों से स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि हम लॉकडाउन नहीं लगाएंगे। उद्योग बंद नहीं किए जाएंगे। घबराने की जरूरत नहीं है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म उद्योग के कुछ लोगों ने उनसे मुलाकात की थी और लॉकडाउन की संभावना पर चिंता व्यक्त की थी।

उन्होंने कहा कि महामारी से निपटने में तेलंगाना सबसे अच्छा प्रदर्शन वाले राज्यों में से एक है।

उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए जांच की संख्या बढ़ा दी गई है।

उन्होंने कहा कि कुछ शैक्षणिक संस्थानों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि की आशंका के चलते उन्हें अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lockdown will not be imposed in Telangana, number of investigations is being increased: Chandrasekhar Rao

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे