गुवाहाटी में सोमवार से लॉकडाउन में छूट दी जाएगी, मुख्यमंत्री ने स्थिति की समीक्षा की

By भाषा | Updated: July 18, 2020 00:44 IST2020-07-18T00:44:40+5:302020-07-18T00:44:40+5:30

कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उठाए गए कदमों की सोनोवाल ने समीक्षा की। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान लोगों के समक्ष आई चुनौतियों का भी आकलन किया और पाबंदियों में छूट देने के बाद अधिकारियों से स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

Lockdown will be relaxed in Guwahati from Monday, Chief Minister reviews the situation | गुवाहाटी में सोमवार से लॉकडाउन में छूट दी जाएगी, मुख्यमंत्री ने स्थिति की समीक्षा की

स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को नौगांव का दौरा कर जिले में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की जहां 200 से अधिक लोगों का विभिन्न सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Highlightsसर्बानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को राज्य में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की। साथ ही उनकी सरकार ने सोमवार से गुवाहाटी में पाबंदियों में छूट देने का निर्णय किया है

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को राज्य में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की। साथ ही उनकी सरकार ने सोमवार से गुवाहाटी में पाबंदियों में छूट देने का निर्णय किया है जहां दो हफ्ते से लॉकडाउन जारी था। अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने उन दिशानिर्देशों पर चर्चा की और उन्हें अंतिम रूप दिया जिन्हें छ्रट दिए जाने के बाद शहर में लागू किया जाना है। यह जानकारी यहां जारी एक सरकारी बयान में दी गई।

इसमें बताया गया कि कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उठाए गए कदमों की सोनोवाल ने समीक्षा की। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान लोगों के समक्ष आई चुनौतियों का भी आकलन किया और पाबंदियों में छूट देने के बाद अधिकारियों से स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसमें बताया गया कि बीमारी पर काबू पाने के लिए अधिकारियों द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में मुख्यमंत्री को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव समीर सिन्हा ने जानकारी दी।

इस बीच स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को नौगांव का दौरा कर जिले में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की जहां 200 से अधिक लोगों का विभिन्न सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। एक सवाल के जवाब में सरमा ने कहा कि अभी तक नौगांव जिले में लॉकडाउन लगाने की कोई संभावना नहीं है, लेकिन जरूरत पड़ने पर इस बारे में उपायुक्त को निर्णय लेने का अधिकार है। 

Web Title: Lockdown will be relaxed in Guwahati from Monday, Chief Minister reviews the situation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे