कर्नाटक में लॉकडाउन की उड़ीं धज्जियां: एचडी कुमार स्वामी के बेटे की शादी और मंदिर समारोहों में उमड़े लोग

By भाषा | Published: April 18, 2020 05:48 AM2020-04-18T05:48:00+5:302020-04-18T05:48:00+5:30

कुमारस्वामी ने हालांकि कहा कि बिडाडी में एक फार्महाउस में उनके बेटे निखिल की शादी में भौतिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन किया गया और सभी सावधानियां बरती गईं।

Lockdown Violation in Karnataka: People gathered at HD Kumaraswamy son wedding & temple celebrations | कर्नाटक में लॉकडाउन की उड़ीं धज्जियां: एचडी कुमार स्वामी के बेटे की शादी और मंदिर समारोहों में उमड़े लोग

कुमारस्वामी ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि भौतिक दूरी बनाए रखी गई और सभी सावधानियां बरती गईं। (Image Courtesy: Twitter/@KiranDondole1)

Highlightsकर्नाटक में दो घटनाएं ऐसी हुईं जिनमें लोग लॉकडाउन के नियमों की कथित तौर पर धज्जियां उड़ाते दिखे।एक घटना में अनेक लोग पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी के बेटे की शादी की झलक पाने के लिए एक फार्म हाउस में एकत्र हुए तो, दूसरी घटना में कोविड-19 के ‘हॉटस्पॉट’ कलबुर्गी में अनेक लोग एक मंदिर के रथयात्रा समारोह में शामिल हुए।

कर्नाटक में दो घटनाएं ऐसी हुईं जिनमें लोग लॉकडाउन के नियमों की कथित तौर पर धज्जियां उड़ाते दिखे। एक घटना में अनेक लोग पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी के बेटे की शादी की झलक पाने के लिए एक फार्म हाउस में एकत्र हुए तो, दूसरी घटना में कोविड-19 के ‘हॉटस्पॉट’ कलबुर्गी में अनेक लोग एक मंदिर के रथयात्रा समारोह में शामिल हुए।

कुमारस्वामी ने हालांकि कहा कि बिडाडी में एक फार्महाउस में उनके बेटे निखिल की शादी में भौतिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन किया गया और सभी सावधानियां बरती गईं।

वहीं, भाजपा ने आरोप लगाया कि जनता दल (एस) परिवार ने केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों की अनदेखी कर नियमों का उल्लंघन किया।

पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के पौत्र निखिल कर्नाटक के पूर्व आवास मंत्री एम कृष्णप्पा की पौत्री रेवती के साथ विवाह बंधन में बंध गए।

भाजपा के रामनगर जिला अध्यक्ष एम रुद्रेश ने कहा कि वह पुलिस अधिकारियों से संपर्क करेंगे कि इतने बड़े समारोह की अनुमति कैसे दी गई।

कुमारस्वामी ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि भौतिक दूरी बनाए रखी गई और सभी सावधानियां बरती गईं। उन्होंने वायदा किया कि चीजों के सामान्य होने के बाद वह बड़ी दावत देंगे।

इस बीच, कलबुर्गी जिले में गुरुवार की सुबह भगवान शिव के मंदिर से संबंधित रथयात्रा निकली जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

पुलिस ने कहा कि रथयात्रा समारोह के पांच आयोजकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और क्षेत्र के पुलिस उपनिरीक्षक तथा जिले के एक अन्य अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

Web Title: Lockdown Violation in Karnataka: People gathered at HD Kumaraswamy son wedding & temple celebrations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे