लॉकडाउन: गाजीपुर में फंसे प्रवासी मजदूर, कहा- दिल्ली पुलिस कहती है यूपी चले जाओ, यूपी पुलिस कहती है दिल्ली चले जाओ

By अनुराग आनंद | Updated: May 22, 2020 19:59 IST2020-05-22T19:59:46+5:302020-05-22T19:59:46+5:30

बिहार लौटने वाले प्रवासी मजदूरों से राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आप तमाम लोग बिहार में ही रहें, आप सभी को बिहार में ही काम दिया जाएगा. 

Lockdown: Migrant laborers stranded in Ghazipur, said- Delhi police says go to UP, UP police says go to Delhi | लॉकडाउन: गाजीपुर में फंसे प्रवासी मजदूर, कहा- दिल्ली पुलिस कहती है यूपी चले जाओ, यूपी पुलिस कहती है दिल्ली चले जाओ

दिल्ली व उत्तर प्रदेश बॉर्डर के बीच फंसे प्रवासी मजदूर

Highlightsलॉकडाउन के दौरान गाड़ी नहीं चलने की वजह से अभी भी मजदूरों को काफी समस्या हो रही है.एक राज्य की सीमा से दूसरे राज्य की सीमा में प्रवेश करने में प्रवासी मजदूरों को काफी समस्या आ रही है.

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है. लॉकडाउन के बीच अभी भी कई प्रवासी मजदूर अपने परिवार के साथ दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर के पास गाजीपुर में फंसे हैं. एक व्यक्ति ने बताया, "दिल्ली पुलिस कहती है कि उत्तर प्रदेश चले जाओ, उत्तर प्रदेश पुलिस कहती है ​कि दिल्ली चले जाओ."  बिहार व उत्तर प्रदेश में इन दिनों दूसरे प्रदेश से भारी संख्या में प्रवासी मजदूर लौट रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान गाड़ी नहीं चलने की वजह से अभी भी मजदूरों को काफी समस्या हो रही है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज क्वॉरंटाइन केंद्रों का डिजिटल निरीक्षण किया और प्रवासी मजदूरों से संवाद किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से अपील की है कि सब लोग क्वॉरंटाइन सेंटर में रहें, यह सब लोगों के हित में है. उन्होंने सभी से कहा कि आप तमाम लोग बिहार में ही रहें, आप सभी को बिहार में ही काम दिया जाएगा. 

वहीं, मुख्यमंत्री ने क्वॉरंटाइन केंद्रों पर दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने आज पहले दौर में 10 जिलों के 20 क्वारंटाइन सेंटर का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निरीक्षण किया. नीतीश कुमार ने इस दौरान प्रवासियों से बातचीत भी की और उन्हें भरोसा दिया कि घर में ही उनकी रोजी-रोटी का जुगाड़ किया जा रहा है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इच्छुक लोगों का जॉब कार्ड बनाएं, सभी को उनके स्किल के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराएं.

मुख्यमंत्री ने आप्रवासियों को कहा है कि उन्हें प्रदेश जाने की जरूरत नहीं पडेगी. अगर वह चाहें तो यहीं रह सकते हैं और अपने हुनर का इस्तेमाल कर बिहार के विकास में भूमिका निभा सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लगातार इसके लोगों के साथ-साथ अन्य कामगारों को रोजगार मुहैया कराने की दिशा में कार्य योजना बनाकर काम कर रही है. सरकार का मकसद घर में ही लोगों को रोजगार मुहैया कराने का है.

इस डिजिटल निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने क्वारंटाइन सेंटर में भोजन, पानी, रसोई घर, लोगों की रहने की व्यवस्था और केंद्र में साफ-सफाई को लेकर भी बारीकी से अवलोकन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री से आप्रवासियों ने कहा कि वह बाहर नहीं जाना चाहते हैं. बिहार में ही रहकर काम करना चाहते हैं.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान यह निर्देश दिया कि जिलों में श्रमिकों के स्किल के अनुरूप नए उद्योगों को बढ़ावा दें. पेवर ब्लॉक उद्योग की बिहार में असीम संभावनाएं हैं. जल जीवन हरियाली हर घर पक्की गली नली एवं अन्य योजना के तहत किए गए कार्यों में पेवर ब्लॉक का इस्तेमाल करें. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि महिलाओं को जीविका से जोडें ताकि उन्हें रोजगार मिल सके. मुख्यमंत्री ने आप्रवासी मजदूरों से कहा है कि आप लोग बिहार में रहिए अपने श्रम बल एवं स्किल का यही उपयोग कीजिए आप सभी लोग बिहार के विकास में भागीदार बने. 

Web Title: Lockdown: Migrant laborers stranded in Ghazipur, said- Delhi police says go to UP, UP police says go to Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे