मेघालय बीजेपी प्रमुख ने सीएम से मांगी शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति, कहा- मद्यपान राज्य में ‘जीने का एक तरीका’

By भाषा | Published: April 4, 2020 05:51 AM2020-04-04T05:51:58+5:302020-04-04T05:51:58+5:30

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मेघालय इकाई के अध्यक्ष एर्नेस्ट मावरी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कॉनरेड के संगमा को पत्र लिखकर उनसे शराब की दुकानें खोले जाने की अनुमति देने की मांग की और कहा कि मद्यपान राज्य में ‘जीने का एक तरीका’ है।

Lockdown: Meghalaya BJP chief asked CM to allow liquor shops to open | मेघालय बीजेपी प्रमुख ने सीएम से मांगी शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति, कहा- मद्यपान राज्य में ‘जीने का एक तरीका’

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मेघालय इकाई के अध्यक्ष एर्नेस्ट मावरी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कॉनरेड के संगमा को पत्र लिखकर उनसे शराब की दुकानें खोले जाने की अनुमति देने की मांग की।एर्नेस्ट मावरी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि मद्यपान राज्य में ‘जीने का एक तरीका’ है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मेघालय इकाई के अध्यक्ष एर्नेस्ट मावरी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कॉनरेड के संगमा को पत्र लिखकर उनसे शराब की दुकानें खोले जाने की अनुमति देने की मांग की और कहा कि मद्यपान राज्य में ‘जीने का एक तरीका’ है।

खासी हिल्स वाइन डीलर्स एवं वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव मावरी ने कहा कि शराब के दुकानदार अपनी दुकानें खोलने के भारी जनदबाव से जूझ रहे हैं और उनके पास ढेरों कॉल आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 25 मार्च को अकस्मात शराब की दुकानें बंद होने से लोगों की ओर से अपने हिस्से की शराब की मांग बढ़ गयी है।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह तथ्य है कि मेघालय के ज्यादातर लोगों के लिए संयम के साथ मद्यपान जीवन शैली रही है।’’

मावरी ने मुख्यमंत्री से शराब की दुकानों को अन्य जरूरी सामानों के साथ निर्धारित दिनों में खोले जाने की अनुमति देने की अपील की। राज्य सरकार ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की शिकायत पर शराब को घर तक पहुंचाने (होम डिलीवरी) की अनुमति बृहस्पतिवार रात को रद्द कर दी थी।

Web Title: Lockdown: Meghalaya BJP chief asked CM to allow liquor shops to open

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे