ठळक मुद्देमहाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को कहा कि यदि लोगों ने सामाजिक मेलजोल से दूरी उपयुक्त ढंग से पालन नहीं किया तो राज्य में लॉकडाउन 30 अप्रैल के बाद भी बढ़ाया जा सकता है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा लॉकडाउन के विस्तार (30 अप्रैल तक) की घोषणा कये जाने के बाद टोपे ने लोगों से इसके नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को कहा कि यदि लोगों ने सामाजिक मेलजोल से दूरी उपयुक्त ढंग से पालन नहीं किया तो राज्य में लॉकडाउन 30 अप्रैल के बाद भी बढ़ाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा लॉकडाउन के विस्तार (30 अप्रैल तक) की घोषणा किये जाने के बाद टोपे ने लोगों से इसके नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की।
लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होना था। स्वास्थ्य मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री पहले ही लॉकडाउन को 15 दिनों के लिए 30 अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा कर चुक हैं लेकिन यह अभी न्यूतनतम 15 दिनों के लिए बढ़ाया गया है। यदि लोगों ने मेलजोल से दूरी का कड़ाई से पालन नहीं किया तो उसका और विस्तार किया जा सकता है।’’