3 मई तक लॉकडाउन: रेलवे ने कहा- E-टिकट कैसिंल करने की जरूरत नहीं, IRCTC ऑटोमेटिक रिफंड करेगा सारा पैसा

By पल्लवी कुमारी | Published: April 14, 2020 01:43 PM2020-04-14T13:43:46+5:302020-04-14T13:44:08+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि देश में अब 3 मई 2020 तक लॉकडाउन जारी रहेगा। पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन आर्थिक दृष्टि से देखें तो अभी ये मंहगा जरूर लगता है लेकिन भारतवासियों की जिंदगी के आगे, इसकी कोई तुलना नहीं हो सकती।

Lockdown extension 3rd may: trains cancelled fULL refund provided automatically by IRCTC | 3 मई तक लॉकडाउन: रेलवे ने कहा- E-टिकट कैसिंल करने की जरूरत नहीं, IRCTC ऑटोमेटिक रिफंड करेगा सारा पैसा

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में ऐलान करते हुए कहा है कि देश में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा।  3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बाद भारतीय रेलवे ने भी घोषणा की है कि आने वाले 19 दिनों (यानी 3 मई ) तक यात्री ट्रेनें देश में नहीं चलेगी। इसके साथ भारतीय रेलवे ने यह भी कहा है कि भारतीय रेलवे द्वारा रद्द की गई ट्रेनों के में किए गए  ई-टिकट का पूरा रिफंड आईआरसीटीसी (IRCTC) ऑटोमेटिक किया जाएगा। इसके लिए किसी भी यात्री को अपना ई-टिकट को कैसिंल करने की जरूरत नहीं है। IRCTC उन यात्रियों के टिकट का पूरा रिफंड उनके उस खाते में करेगा, जिससे उन्होंने टिकट की बुकिंग के लिए पेमेंट की थी। 

रेल मंत्रालय ने जानकारी दी है कि प्रीमियम ट्रेनों, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों, पैसेंजर ट्रेनों, उपनगरीय ट्रेनों, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे समेत भारतीय रेल की सभी यात्री ट्रेन सेवाएं 3 मई को रात 12 बजे तक निलंबित रहेंगी। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान भारतीय रेल द्वारा माल गाड़िया का आवगमन जारी है। 

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में जारी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा के बाद यह निर्णय किया गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘ लॉकडाउन बढ़ाए जाने के मद्देनजर हमने यह निर्णय किया है। जल्द ही इस पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।’’ इससे पहले यात्री सेवाएं 14 अप्रैल रात तक निलंबित की गईं थी। 

भारत में कोरोना वायरस के 10 हजार से ज्यादा मरीज, 339 लोगों की मौत

14 अप्रैल के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना वायरस के 10,363 केस हो गए हैं। 339 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10,363 हो गई है। इसमें इसमें 8,988 एक्टिव मामले हैं। 1035 ठीक डिस्चार्ज / विस्थापित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 1,211 नए मामले सामने आए हैं और 31 मौतें हुई हैं। 

Web Title: Lockdown extension 3rd may: trains cancelled fULL refund provided automatically by IRCTC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे