तेलंगाना में कुछ छूट के साथ लॉकडाउन 19 जून तक बढ़ाया गया
By भाषा | Updated: June 8, 2021 22:13 IST2021-06-08T22:13:00+5:302021-06-08T22:13:00+5:30

तेलंगाना में कुछ छूट के साथ लॉकडाउन 19 जून तक बढ़ाया गया
हैदराबाद, आठ जून तेलंगाना सरकार ने हर दिन सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक कुछ छूट देने के साथ मौजूदा लॉकडाउन को मंगलवार को 10 और दिनों के लिए बढ़ा दिया।
मौजूदा लॉकडाउन नौ जून तक लागू था । एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि खम्मम, नलगोंडा और नागार्जुन सागर समेत कुछ सीमाई इलाकों में दोपहर दो बजे तक की छूट रहेगी। इसमें कहा गया, ‘‘राज्य मंत्रिमंडल ने तेलंगाना में लॉकडाउन को आगे 10 दिनों के लिए बढ़ाने का फैसला किया है।’’
मंत्रिमंडल ने लॉकडाउन के दौरान सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक ढील देने और लोगों को एक घंटा अतिरिक्त समय देते हुए घर तक पहुंचने के लिए शाम छह बजे का समय दिया है। मंत्रिमंडल ने पुलिस से शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने को कहा है। तेलंगाना में वर्तमान में कोविड-19 के 24,000 से ज्यादा उपचाराधीन मरीज हैं। मंत्रिमंडल ने आवेदन कर चुके 4.50 लाख योग्य लोगों को तुरंत राशन कार्ड जारी करने का भी फैसला किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।