मिजोरम में लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाया गया, सरकार ने जारी किए ये दिशा-निर्देश

By भाषा | Published: May 31, 2020 11:52 PM2020-05-31T23:52:09+5:302020-06-01T05:52:58+5:30

मिजोरम सरकार ने लॉकडाउन को रविवार को एक और महीने यानी 30 जून तक बढ़ा दिया है। सरकार ने ल़ॉकडाउन के पांचवें चरण के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं और इसमें सामाजिक दूरी और अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखने पर जोर दिया गया है।

Lockdown extended in Mizoram till June 30 government issued these guidelines | मिजोरम में लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाया गया, सरकार ने जारी किए ये दिशा-निर्देश

मिजोरम में लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाया गया।

Highlightsमिजोरम सरकार ने लॉकडाउन को रविवार को एक और महीने यानी 30 जून तक बढ़ा दिया है।सरकार ने ल़ॉकडाउन के पांचवें चरण के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं और इसमें सामाजिक दूरी और अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखने पर जोर दिया गया है।

आइजोल। मिजोरम सरकार ने लॉकडाउन को रविवार को एक और महीने यानी 30 जून तक बढ़ा दिया है। सरकार ने ल़ॉकडाउन के पांचवें चरण के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं और इसमें सामाजिक दूरी और अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखने पर जोर दिया गया है। यह सोमवार से प्रभावी होंगे। मिजोरम ग्रीन जोन में आता है और यह नौ मई को कोविड-19 मुक्त क्षेत्र बन गया था तब राज्य के एकमात्र मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

सरकार ने रविवार को आदेश में कहा, " देश के अन्य हिस्सों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी, खासकर, पड़ोसी राज्यों में बढ़ते मामले को देखते हुए और अन्य राज्यों के निषिद्ध क्षेत्रों से लौट रहे मिजोरम के लोगों के मद्देनजर मिजोरम में बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि को 30 जून तक बढ़ाने की आवश्यकता महसूस की गई है।" राज्य में शाम पांच बजे तक गली मौहल्ले की दुकानों और अन्य व्यापार को खोलने की इजाजत है। बहरहाल, आइजोल नगर निकाय और जिला मुख्यालय की सीमा में शॉपिंग परिसर और वाणिज्य केंद्रों की दुकानें वैकल्पिक दिनों में खोली जाएंगी।

आदेश में कहा गया है कि रात का कर्फ्यू शाम सात से सुबह साढ़े चार बजे तक रहेगा और पांच से ज्यादा लोगों के जमा होने पर भी रोक रहेगी। शादी और अंतिम संस्कार में 20 लोगों के शामिल होने की इजाजत है। इस बीच राज्य के शिक्षा मंत्री लालछंदमा राल्ते ने पीटीआई-भाषा को बताया कि नए दिशा-निर्देशों का असर 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं और कक्षा 10वीं के कम्पार्टमेंट के इम्तिहान पर नहीं पड़ेगा जो 16-18 जून से होने हैं।

Web Title: Lockdown extended in Mizoram till June 30 government issued these guidelines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे