एजल में लॉकडाउन एक और सप्ताह के लिए बढ़ाया गया

By भाषा | Published: June 11, 2021 09:59 PM2021-06-11T21:59:23+5:302021-06-11T21:59:23+5:30

Lockdown extended for another week in Aizawl | एजल में लॉकडाउन एक और सप्ताह के लिए बढ़ाया गया

एजल में लॉकडाउन एक और सप्ताह के लिए बढ़ाया गया

एजल, 11 जून मिजोरम के एजल में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन एक और सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

विभिन्न विभागों की बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ आर ललथंगलियाना ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से एजल में एक और सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।

सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के विधायक डा जेडआर थियामसांगा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राज्य में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। एजल में मौजूदा लॉकडाउन की अवधि 14 जून को समाप्त होनी थी।

इस बीच एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पर राज्य कार्यकारी समिति जरूरत के हिसाब से नये दिशानिर्देश तैयार करेगी। बयान में कहा गया है कि बैठक में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान में तेजी लाने का निर्णय लिया गया।

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. लालजावमी के अनुसार शुक्रवार तक 18-44 आयु वर्ग के 37,295 लाभार्थियों सहित 2,85,073 लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि 2,85,073 लाभार्थियों में से 52,956 को दोनों खुराकें मिल चुकी हैं।

मिजोरम में शुक्रवार को कोविड-19 के 210 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 14,743 पर पहुंच गई। राज्य में 200 और लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 11,304 हो गई है। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,378 हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lockdown extended for another week in Aizawl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे