Lockdown: दिल्ली पुलिस ने शब-ए-बारात के मद्देनजर धार्मिक नेताओं से साधा संपर्क

By भाषा | Published: April 8, 2020 05:50 AM2020-04-08T05:50:37+5:302020-04-08T05:50:37+5:30

पुलिस ने स्थानीय मौलवियों और समुदाय के नेताओं को इस संबंध में लोगों को मनाने के लिए कहा है। किसी भी स्थान पर इकट्ठा ना होने को लेकर लोगों को चेतावनी देते हुए मस्जिदों से सार्वजनिक घोषणाएं की जा रही हैं। इस संबंध में पोस्टर भी लगाए गए हैं।   

Lockdown: Delhi Police contacts religious leaders in view of Shab-e-Barat | Lockdown: दिल्ली पुलिस ने शब-ए-बारात के मद्देनजर धार्मिक नेताओं से साधा संपर्क

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली पुलिस ने मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों से कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आगामी शब-ए-बारात पर अपने घरों में रहने और मस्जिदों या सड़कों पर जमा नहीं होने का आग्रह किया। शब-ए-बारात आठ अप्रैल को मनाया जाएगा। इस दिन मुस्लिम समुदाय के सदस्य अपने रिश्तेदारों को याद करने के लिए कब्रिस्तान जाते हैं।

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों से कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आगामी शब-ए-बारात पर अपने घरों में रहने और मस्जिदों या सड़कों पर जमा नहीं होने का आग्रह किया।

पुलिस ने स्थानीय मौलवियों और समुदाय के नेताओं को इस संबंध में लोगों को मनाने के लिए कहा है। किसी भी स्थान पर इकट्ठा ना होने को लेकर लोगों को चेतावनी देते हुए मस्जिदों से सार्वजनिक घोषणाएं की जा रही हैं। इस संबंध में पोस्टर भी लगाए गए हैं।   

शब-ए-बारात आठ अप्रैल को मनाया जाएगा। इस दिन मुस्लिम समुदाय के सदस्य अपने रिश्तेदारों को याद करने के लिए कब्रिस्तान जाते हैं।

अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने किसी भी तरह के जमावड़े को रोकने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। मंगलवार को सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक की और उनसे आग्रह किया कि वे लोगों को मस्जिदों या सड़कों पर इकट्ठा होने से मना करें।

Web Title: Lockdown: Delhi Police contacts religious leaders in view of Shab-e-Barat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे