'लॉकडॉउन का फैसला मोदी सरकार के अहंकार का नतीजा', कोरोना से निपटने के तरीके को लेकर राहुल गांधी का हमला

By शीलेष शर्मा | Published: June 15, 2020 02:58 PM2020-06-15T14:58:22+5:302020-06-15T14:58:22+5:30

राहुल ने अपने ट्वीट के साथ एक ग्राफ़ भी लगाया है जो दिखाता है कि जब से लॉक डॉउन लागू किया देश की अर्थ व्यबस्था लगातार गिरती जा रही है और दूसरी तरफ कॅरोना मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी हुयी है।

'Lockdown decision is the result of arrogance of Modi government', Rahul Gandhi's over how to deal with Corona | 'लॉकडॉउन का फैसला मोदी सरकार के अहंकार का नतीजा', कोरोना से निपटने के तरीके को लेकर राहुल गांधी का हमला

आज फिर राहुल ने मोदी पर हमला बोला।

Highlightsकोरोना महामारी से निपटने के लिए PM पर कांग्रेस लगातार हमलावर हैकांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने तो मोदी के लॉक डॉउन लागू करने के तरीके को पागलपन तक करार दे दिया

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी से निपटने के लिये प्रधानमंत्री मोदी ने जिस ढंग से लॉक डॉउन लागू किया उसे लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है , कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने तो मोदी के लॉक डॉउन लागू करने के तरीके को पागलपन तक करार दे दिया ,आज फिर राहुल ने मोदी पर हमला बोला।

उन्होंने ट्वीट किया और अलबर्ट आइस्टीन का वाक्य लिखा "यह लॉक डॉउन साबित करता है, अज्ञान से ज्यादा एक ही चीज खतरनाक है अहंकार " राहुल का सीधा इशारा मोदी की तरफ था ,हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में मोदी के नाम का उल्लेख तो नहीं किया लेकिन इशारों ही इशारों में बता दिया कि यह व्यंग्य वाण किस पर छोड़ा गया है। 

राहुल ने अपने ट्वीट के साथ एक ग्राफ़ भी लगाया है जो दिखाता है कि जब से लॉक डॉउन लागू किया देश की अर्थ व्यबस्था लगातार गिरती जा रही है और दूसरी तरफ कॅरोना मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी हुयी है। इस ग्राफ़ के ज़रिये राहुल साबित करना चाहते हैं कि कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिये जो लॉक डॉउन मोदी ने लागू किया उससे कॅरोना कम होने की जगह और तेज़ी से फैलता गया ,और अर्थ व्यबस्था को पटरी पर लाने के लिये लॉक डॉउन जिस तरह खोला उसके बाबजूद अर्थ व्यबस्था गिरती जा रही है। जिसका सीधा अर्थ था " न माया मिली ,न राम"। 

राहुल और पार्टी में उनके समर्थक भले ही हमलावर हों लेकिन पार्टी में वरिष्ठ नेताओं का ऐसा वर्ग भी है जो कॅरोना के दौरान मोदी पर लगातार हमले के पक्ष में नहीं है ,अपना नाम उजागर न करने की शर्त पर इस वरिष्ठ नेता ने कहा कि हम जितने हमलावर होंगे मोदी उसका प्रचार कर उतना ही राजनैतिक लाभ उठाने की कोशिश करेंगे ,बेहतर हो कि हम लोगों की मदद करें और  उनका विश्वास हांसिल करें ,लेकिन राहुल समर्थकों की राय है कि लोगों की मदद करने के साथ  साथ हमला भी ज़रूरी है ,यही विपक्ष की भूमिका है।

Web Title: 'Lockdown decision is the result of arrogance of Modi government', Rahul Gandhi's over how to deal with Corona

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे