Lockdown: हैदराबाद में फंसे 136 ब्रिटिश नागरिक विशेष उड़ान से स्वदेश के लिए रवाना हुए

By भाषा | Published: April 18, 2020 05:48 AM2020-04-18T05:48:17+5:302020-04-18T05:48:17+5:30

कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंध की वजह से हैदराबाद में फंस गये 136 ब्रिटिश नागरिक शुक्रवार को यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विशेष राहत विमान से स्वदेश के लिए रवाना हुए।

Lockdown: 136 British citizens stranded in Hyderabad leave for home by special flight | Lockdown: हैदराबाद में फंसे 136 ब्रिटिश नागरिक विशेष उड़ान से स्वदेश के लिए रवाना हुए

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंध की वजह से हैदराबाद में फंस गये 136 ब्रिटिश नागरिक शुक्रवार को यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विशेष राहत विमान से स्वदेश के लिए रवाना हुए।हवाई अड्डा से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बहरीन से यहां पहुंची ब्रिटिश एयरवेज की विशेष उड़ान यात्रियों को लेकर अहमदाबाद रवाना हुई जहां कुछ और ब्रिटिश नागरिक उसमें सवार हुए। उड़ान पहले बहरीन जायेगी और फिर वहां से लदंन।

कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंध की वजह से हैदराबाद में फंस गये 136 ब्रिटिश नागरिक शुक्रवार को यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विशेष राहत विमान से स्वदेश के लिए रवाना हुए।

हवाई अड्डा से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बहरीन से यहां पहुंची ब्रिटिश एयरवेज की विशेष उड़ान यात्रियों को लेकर अहमदाबाद रवाना हुई जहां कुछ और ब्रिटिश नागरिक उसमें सवार हुए। उड़ान पहले बहरीन जायेगी और फिर वहां से लदंन।

विज्ञप्ति के मुताबिक ये सभी यात्री जीएमआर हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पूर्ण रोगाणुरहित अंतरिम अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान टर्मिनल से विदा किये गये। यह हवाई अड्डा उनके प्रस्थान के लिए तैयार रखा गया था।

यहां ब्रिटिश उप उच्चायोग और तेलंगाना सरकार के आपसी तालमेल से ब्रिटेन जाने वाले सभी यात्री शहर के विभिन्न हिस्सों से हवाई अड्डा पहुंचे।

Web Title: Lockdown: 136 British citizens stranded in Hyderabad leave for home by special flight

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे